क्या है डॉल्बी विजन IQ? टीवी देखने के अनुभव को बनाता है बेहतर
डॉल्बी ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES) 2020 में विजन IQ तकनीक को पेश किया था। ये डॉल्बी विजन HDR का विस्तार है और इसका उद्देश्य स्मार्ट टेलिविजन में कलर, कंट्रास्ट और देखने के अनुभव को बेहतर बनाना है। विजन IQ एक बुद्धिमान, एडाप्टिव HDR टेक्नोलॉजी है। इसे कमरे की लाइट के हिसाब से टीवी की पिक्चर क्वालिटी में सुधार करने के लिए डिजाइन किया गया है। विस्तार से जान लेते हैं डॉल्बी विजन IQ के बारे में।
प्रीमियम रेंज की टीवी में दिया जाता था डॉल्बी विजन IQ
डॉल्बी विजन IQ की सुविधा पहले प्रीमियम रेंज वाली टीवी में ही दी जाती थी। हाल ही में शाओमी ने डॉल्बी विजन IQ टेक्नोलॉजी के साथ अपनी नई X प्रो सीरीज टीवी की घोषणा की है। शाओमी के X प्रो सीरीज के टीवी की कीमत 32,999 रुपये से शुरू होती है। जल्द ही अन्य टीवी निर्माता भी इस सुविधा को अपने कम रेंज वाली टीवी में भी देना शुरू कर देंगे।
सभी तरह की लाइट स्थिति में टीवी देखने के अनुभव को बनाती है बेहतर
डॉल्बी विजन IQ सभी तरह की लाइट की स्थितियों में टीवी देखने के अनुभव को बेहतर बनाती है। इसको बेहतर तरीके से समझने के लिए डॉल्बी विजन को समझना होगा। डॉल्बी विजन एक HDR टेक्नोलॉजी है। इसे कलर, वाइब्रेंस, कंट्रास्ट, ब्राइटनेस आदि के लिए डिजाइन किया गया है। हालांकि, यह टीवी पर पड़ने वाली चमक, कमरे में प्रकाश की स्थितियों के हिसाब से पिक्चर क्वालिटी को बदलने और अंधेरे दृश्यों को स्पष्ट रूप से दिखाने में सक्षम नहीं है।
डॉल्बी विजन IQ में इस्तेमाल होता है एंबिएंट सेंसर
डॉल्बी विजन IQ की बात करें तो इसका काम ये है कि जहां टीवी को रखा गया है ये उसके आसपास रोशनी की स्थिति के हिसाब से पिक्चर क्वालिटी को बेहतर करे। यह स्टैंडर्ड डॉल्बी विजन टेक्नोलॉजी के वाले ही मेटाडाटा पर निर्भर करता है। हालांकि, डॉल्बी विजन IQ कमरे में बदलती रोशनी की स्थिति का पता लगाने के लिए पिक्चर में एक एंबिएंट सेंसर भी जोड़ता है।
ऑटोमैटिक तरीके से होता है सारा काम
कमरे की लाइट के हिसाब से टीवी की पिक्चर क्वालिटी को मॉनिटर करने के लिए एंबिएंट सेंसर ऑटोमैटिक तरीके से काम करता है। उदाहरण के लिए यदि कमरे में प्रकाश तेज है तो डॉल्बी विजन IQ टेलिविजन पर चमक और कंट्रास्ट को एडजस्ट कर पिक्चर क्वालिटी को बेहतर बनाए रखता है। इसी तरह कमरे में प्रकाश कम होने की स्थिति में भी यह यह तस्वीरों को उच्च-गुणवत्ता वाला बनाए रखता है।