कार खरीदने की कोशिश कर रहा था डॉक्टर, जालसाजों ने की 5.87 लाख रुपये की ठगी
महाराष्ट्र के मुंबई से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक 52 वर्षीय डॉक्टर से 5.87 लाख रुपये की ठगी की है। रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के डॉक्टर डॉ प्रभात शाह बैंक रिकवरी एजेंट से कार खरीदने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान जालसाज ने उनसे ठगी की। पीड़ित ने ठगी की आशंका होने पर कांदिवली पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
जालसाज ने ऐसे की ठगी
पीड़ित ने फेसबुक पर विज्ञापन देखा था, जिसमें बैंक के डिफॉल्टरों की संपत्ति नीलाम करने की बात कही गई थी। विज्ञापन में फॉर्च्यूनर E4 की कीमत 19 लाख रुपये बताई गई थी। पीड़ित ने कार खरीदने के लिए विज्ञापन में दिए गए नंबर से संपर्क किया। कॉल पर एक व्यक्ति ने पीड़ित दस्तावेज मांगे और 5.87 लाख रुपये ट्रांसफर करने को कहा। पीड़ित ने पैसे भेजने के बाद जब दोबारा संपर्क किया, तब जालसाज ने अपना फोन बंद कर दिया।
ऐसी ठगी से कैसे बचें?
ऐसी ठगी से बचने के लिए विज्ञापन में दिए गए किसी सामान को खरीदने से पहले संबंधित कंपनी या संस्थान के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त करें। किसी अनजान नंबर पर दिए गए निर्देश का पालन न करें। इससे आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। अपनी वित्तीय जानकारी को किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें और वित्तीय लेनदेन भी ना करें। ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।