
डिज्नी+ हॉटस्टार भारत में हुआ डाउन, ये लापरवाही रही कारण
क्या है खबर?
OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार यूजर्स को शुक्रवार को प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउंडिटेकटर के अनुसार, डिज्नी+ हॉटस्टार के 500 से अधिक भारतीय यूजर्स ने रिपोर्ट की कि वे प्लेटफॉर्म को ठीक प्रकार से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे।
डिज्नी ने आउटेज को लेकर आश्वासन दिया है कि उनकी टीम इस पर काम कर रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि समस्या जल्द ही हल हो जाए।
वजह
यह रही आउटेज की वजह
आउटेज की वजह को लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
हालांकि, ट्विटर पर कुछ यूजर्स का कहना है कि www.hotstar.com का डोमेन रिन्यू ना होने के कारण सेवाएं बाधित हुई हैं।
एक ने ट्विटर पर स्क्रीनशॉट के साथ लिखा कि हॉटस्टार अपना डोमेन रिन्यू करना ही भूल गया था, जिसके कारण सेवाएं बाधित हुई। फिर जल्दी में डिज्नी ने हॉटस्टार का डोमेन रिन्यू किया और प्लेटफॉर्म फिर से चलने लगा।
ट्विटर पोस्ट
यूजर ने बताई वजह
#Hotstar is down because their domain expired and they've just renewed it a while ago. Looks like Disney is not interested in hotstar 😂 #INDvsAUS pic.twitter.com/BGYVsy9sJD
— 𝕄𝕒𝕤𝕥𝕖𝕣 (@SRKsProfessor) February 17, 2023