Page Loader
डिज्नी+ समाप्त कर रही पासवर्ड शेयरिंग, इस देश में लागू किया गया नियम
डिज्नी+ पासवर्ड शेयरिंग समाप्त कर रही है

डिज्नी+ समाप्त कर रही पासवर्ड शेयरिंग, इस देश में लागू किया गया नियम

Feb 07, 2024
03:30 pm

क्या है खबर?

नेटफ्लिक्स के बाद वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी धीरे-धीरे पासवर्ड शेयरिंग को समाप्त कर रही है। पिछले साल कनाडा में डिज्नी+ ने पासवर्ड शेयरिंग को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी थी और अब वह इस प्रतिबंध को अमेरिका में भी लागू कर रही है। द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, स्ट्रीमिंग दिग्गज देश में अपने ग्राहकों को ईमेल भेजकर अपनी सेवा की शर्तों में बदलाव के बारे में सूचित कर रही है।

प्लान

नए प्लान पेश कर सकती है कंपनी

कंपनी पासवर्ड शेयरिंग को बंद कर रही है, जिससे पता चलता है कि वह जल्द ही नए सब्सक्रिप्शन प्लान भी पेश करेगी। आगामी प्लान का उपयोग करने पर उन्हें घर के बाहर अकाउंट्स लॉगिन करने की सुविधा मिलेगी। यूजर्स को कंपनी की तरफ से मिले ईमेल में कहा गया है कि यूजर्स अपने पासवर्ड अपने घर के बाहर साझा नहीं कर सकते हैं जब तक कि उन्हें अनुमति न दी जाए।

पासवर्ड शेयरिंग

हुलु ने भी बंद की पासवर्ड शेयरिंग

डिज्नी की अन्य स्ट्रीमिंग सेवा हुलु ने भी हाल ही में घोषणा की कि वह ग्राहक के पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगा रही है। कंपनी ने कहा है कि 14 मार्च से नए नियम को लागू करना शुरू भी कर दिया जाएगा। नया नियम यूजर्स को अपने घर के बाहर किसी और के साथ अपना नेटफ्लिक्स पासवर्ड साझा करने से रोकेगा। डिज्नी जल्द ही दुनिया के कई अन्य देशों में भी पासवर्ड शेयरिंग को पूरी तरह समाप्त कर देगी।