केवल 49 रुपये में डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन, चुनिंदा एंड्रॉयड यूजर्स को विकल्प
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार की ओर से एक नया मंथली मोबाइल प्लान चुनिंदा एंड्रॉयड यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है। इस प्लान के साथ यूजर्स को केवल 49 रुपये में एक महीने तक कंटेंट देखने का विकल्प मिलेगा। हालांकि, यह प्लान ऐड सपोर्टेड है और इसकी मदद से केवल स्मार्टफोन या टैबलेट पर वीडियो कंटेंट देखा जा सकेगा। यूजर्स एक वक्त पर केवल एक ही डिवाइस में लॉगिन कर सकेंगे।
चुनिंदा एंड्रॉयड यूजर्स को मिल रहा है प्लान
डिज्नी+ हॉटस्टार ने अपने कस्टमर सपोर्ट पेज पर नए प्लान के बारे में बताया है। कंपनी ने कहा है कि 49 रुपये वाले प्लान का फायदा चुनिंदा एंड्रॉयड यूजर्स को मिल रहा है। जहां बाकी डिज्नी+ हॉटस्टार प्लान्स साल भर की वैलिडिटी के साथ आते हैं, वहीं यह प्लान एक महीने के लिए वैलिड है। नए प्लान में ग्राहकों को 720p HD रेजॉल्यूशन में वीडियो क्वॉलिटी और स्टीरियो ऑडियो क्वॉलिटी का आउटपुट मिलेगा।
एंड्रॉयड यूजर्स ने शेयर किए स्क्रीनशॉट्स
सबसे पहले जिन एंड्रॉयड यूजर्स को इस प्लान का फायदा मिला है, उनमें से कई ने रेडिट पर इस प्लान के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं। ओनली टेक की रिपोर्ट के मुताबिक, डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेने वाले एंड्रॉयड यूजर्स को 99 रुपये का इंट्रोडक्टरी ऑफर मिल रहा है, जिसके साथ वे 49 रुपये का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। इसका फायदा डेबिट या क्रेडिट कार्ड, पेटीएम, फोन पे या UPI की मदद से भुगतान करने पर मिल रहा है।
छह महीने वाले प्लान पर भी डिस्काउंट
डिज्नी+ हॉटस्टार की ओर से छह महीने की वैलिडिटी वाले सब्सक्रिप्शन प्लान पर भी 100 रुपये की छूट दी जा रही है। 299 रुपये प्रतिमाह वाले प्लान का छह महीने के लिए सब्सक्रिप्शन लेने पर इसके लिए केवल 199 रुपये देने होंगे। इस साल सितंबर में कंपनी नए सब्सक्रिप्शन पैक्स लेकर आई है और इसने 399 रुपये का एनुअल VIP सब्सक्रिप्शन खत्म कर दिया है। अब सब्सक्रिप्शन लेेेने वाले सभी ग्राहकों को सारे कंटेंट का ऐक्सेस मिलता है।
तीन नए प्लान्स लेकर आई है कंपनी
डिज्नी+ हॉटस्टार की ओर से तीन नए प्लान्स ऑफर किए जाते हैं। पहला मोबाइल प्लान 499 रुपये, सुपर 899 रुपये और प्रीमियम 1,499 रुपये का है और सभी एक साल की वैलिडिटी के साथ आते हैं। प्रीमियम यूजर्स चार डिवाइसेज पर 4K क्वॉलिटी में स्ट्रीमिंग कर सकेंगे। वहीं, सुपर यूजर को दो डिवाइसेज पर HD स्ट्रीमिंग का विकल्प मिलता है। मोबाइल प्लान के साथ केवल एक डिवाइस पर कंटेंट देखा जा सकता है।
सबसे सस्ते हैं डिज्नी+ हॉटस्टार के प्लान
भारत में जो कंपनियां वीडियो कंटेंट स्ट्रीमिंग ऑफर करती हैं, उनमें से डिज्नी+ हॉटस्टार के प्लान सबसे सस्ते हैं। डिज्नी+ हॉटस्टार 499 रुपये से सालाना प्लान ऑफर करती है। वहीं, अमेजन ने अपनी प्राइम सेवा के लिए एनुअल प्लान की कीमत 999 रुपये से बढ़ाकर हाल ही में 1,499 रुपये कर दी है। इस मौके का फायदा उठाते हुए नेटफ्लिक्स ने अपने प्लान्स सस्ते कर दिए हैं, हालांकि नेटफ्लिक्स कोई एनुअल प्लान नहीं ऑफर करती।