IPS की पत्नी से हुई 1.7 लाख रुपये की ठगी, जालसाज ने जाल में ऐसे फंसाया
क्या है खबर?
दिल्ली से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जालसाज ने एक IPS अधिकारी की पत्नी और कुक से 1.8 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की है।
अधिकारी की पत्नी ने पुराना फर्नीचर बेचने के लिए ऑनलाइन विज्ञापन दिया था। इसी विज्ञापन के माध्यम से जालसाज ने उनसे संपर्क किया था।
IPS अधिकारी ने फिलहाल इस मामले को लेकर साइबर अपराध सेल में शिकायत दर्ज कराई है और जांच शुरू हो गई है।
ठगी
जालसाज ने खुद को बताया था दुकानदार
रिपोर्ट के अनुसार, IPS अधिकारी ने अपने घर के पुराने फर्नीचर को बेचने के लिए एक ऑनलाइन ऐप पर विज्ञापन दिया था।
इसके बाद एक व्यक्ति ने कॉल करके उनसे संपर्क किया और खुद का परिचय बेंगलुरु से आए एक दुकान के मालिक राहुल के रूप में दिया।
उसने पुराना फर्नीचर खरीदने की इच्छा जताई और इसी दौरान अधिकारी की पत्नी के बैंक अकाउंट से 1.70 लाख रुपये और कुक के अकाउंट से 80,000 रुपये उड़ा लिए।
बचाव
ऐसी ठगी से कैसे बचें?
इस तरह की साइबर ठगी से बचने के लिए कभी अनजान नंबर से आए किसी भी कॉल पर दिए गए निर्देशों का पालन न करें, इससे आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।
अपनी वित्तीय जानकारी को किसी व्यक्ति के साथ साझा ना करें साथ ही किसी अनजान के साथ वित्तीय लेनदेन भी ना करें।
साइबर ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल और अपने बैंक में शिकायत दर्ज कराएं।