रिफंड पाने की कोशिश कर रहा था व्यक्ति, जालसाजों ने की 4.9 लाख रुपये का ठगी
दिल्ली से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां साइबर जालसाजों ने एक डॉक्टर से 4.9 लाख रुपये की ठगी की है। रिपोर्ट के अनुसार, सफदरजंग एन्क्लेव के अर्जुन नगर के निवासी डॉक्टर प्रदीप चौधरी एक कैब कंपनी से रिफंड मांगने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान जालसाजों ने उनसे ठगी की। पीड़ित के शिकायत के बाद पुलिस ने IPC की धारा 420 और IT एक्ट की धारा 66 D के तहत मामला दर्ज किया।
जालसाजों ने ऐसी की ठगी
पीड़ित ने गुरुग्राम के लिए कैब बुक की जिसका किराया 205 रुपये बताया गया, लेकिन जब वह पहुंचे तो किराया 318 रुपये दिखने लगा। उन्होंने पूरे पैसे भर दिए और 113 रुपये रिफंड पाने के लिए इंटरनेट पर उपलब्ध कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल किया। कॉल पर रिफंड पाने के लिए जालसाज ने एक ऐप इंस्टॉल करने के लिए कहा। उन्होंने ऐप इंस्टॉल किया और अपनी वित्तीय जानकारी दी। इसके बाद उनके अकाउंट से 4.9 लाख रुपये कट गए।
ऐसी ठगी से कैसे बचें?
ठगी से बचने के लिए इंटरनेट पर उपलब्ध किसी कस्टमर केयर के नंबर पर विश्वास ना करें। अगर आप किसी कंपनी से संपर्क करना चाहते हैं तो उसके आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी से ही संपर्क करें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करके कोई अनजान ऐप इंस्टॉल ना करें। इससे आपका डाटा चोरी हो सकता है। अपनी वित्तीय जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें। ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।