
एलियांज लाइफ में साइबर हमले से डाटा चोरी, जानिए कितने ग्राहक प्रभावित
क्या है खबर?
अमेरिकी बीमा कंपनी एलियांज लाइफ में साइबर हमले के कारण डाटा ब्रीच की घटना हुई है। इससे उसके अधिकांश ग्राहकों, वित्तीय पेशेवरों और चुनिंदा कर्मचारियों की व्यक्तिगत जानकारी लीक हो गई। इससे कंपनी से जुड़े ग्राहकों में हड़कंप मच गया है। कंपनी की फाइलिंग में प्रभावित ग्राहकों की संख्या का खुलासा नहीं किया है। डाटा चोरी की घटना 16 जुलाई को हुई और 17 जुलाई को इसका पता चला। आइये जानते हैं इस घटना में कहां के ग्राहक प्रभावित हुए।
बयान
कंपनी प्रवक्ता ने दी यह जानकारी
एलियांज लाइफ के प्रवक्ता ने रॉयटर्स को एक ईमेल में बताया, "16 जुलाई हैकर कंपनी की ओर से इस्तेमाल किए जाने वाले थर्ड-पार्टी क्लाउड-आधारित CRM सिस्टम में सेंध लगाने में कामयाब हो गए।" आगे बताया है कि खतरा पैदा करने वाली एक सोशल इंजीनियरिंग तकनीक का इस्तेमाल करके अधिकांश ग्राहकों, वित्तीय पेशेवरों और चुनिंदा कर्मचारियों से संबंधित व्यक्तिगत डाटा चुरा लिया।" इस हैकिंग को लेकर कंपनी ने FBI को सूचित कर दिया है, जो घटना की जांच कर रही है।
प्रभाव
कहां के ग्राहक हुए प्रभावित?
कंपनी ने कहा कि यह घटना केवल अमेरिका में एलियांज लाइफ से संबंधित है, जिसके वर्तमान में यहां 14 लाख ग्राहक हैं। इसकी मूल कंपनी एलियांज के वैश्विक स्तर पर 12.5 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं। दूसरी तरफ भारत में यह बजाज फिनसर्व के साथ बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस संयुक्त कंपनी के रूप में काम करती है। इस हैकिंग के कारण हुए डाटा ब्रीच से भारतीय ग्राहकों का डाटा लीक नहीं हुआ है।