पृथ्वी पर आज ही के दिन 2000 में आया था खतरनाक सौर तूफान, मिला यह नाम
पृथ्वी 15 जुलाई, 2000 को खतरनाक सौर तूफान के चपेट में आ गया था। सौर तूफान एक CME के कारण उत्पन्न हुआ था, जो सूर्य पर X-श्रेणी फ्लेयर विस्फोट के बाद निकला था। स्पेस वेदर के अनुसार, 15 जुलाई, 2000 को आया सौर तूफान G5-श्रेणी का था। इससे फ्लोरिडा और मेक्सिको में भारी नुकसान हुआ। इस सौर तूफान को बैस्टिल डे नाम दिया गया है, क्योंकि यह उस दिन से मेल खाता है जब 1789 में बैस्टिल शहर ढहा था।
संचार व्यवस्था बुरी तरह हुई थी
इस शक्तिशाली सौर तूफान ने अंतरिक्ष में मौजूद कई सैटेलाइट्स को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया था। इससे दुनिया के कई हिस्सों में रेडियो संचार व्यवस्था काफी प्रभावित हुई थी। 2000 में मोबाइल फोन अभी भी लोकप्रियता हासिल कर रहे थे, मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवाओं पर इसका प्रभाव स्पष्ट नहीं है। बता दें, खतरनाक सौर तूफान पृथ्वी पर पावर ग्रिड और संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी नुकसान पहुंचा सकता है।