Page Loader
साइबर जालसाजों ने पुलिस इंस्पेक्टर को बनाया शिकार, ठग लिए 20.75 लाख रुपये
अपनी वित्तीय जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें (तस्वीर: पिक्साबे)

साइबर जालसाजों ने पुलिस इंस्पेक्टर को बनाया शिकार, ठग लिए 20.75 लाख रुपये

Dec 21, 2023
07:17 pm

क्या है खबर?

चंडीगढ़ से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक रिटायर पुलिस इंस्पेक्टर से 20 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है। रिपोर्ट के अनुसार, जालसाजों ने ठगी को अंजाम देने के रिटायर पुलिस इंस्पेक्टर से ट्रेजरी ऑफिस का कर्मचारी बनकर संपर्क किया था। ठगी की आशंका होने पर पीड़ित ने साइबर अपराध सेल में शिकायत की है। पुलिस केस दर्ज कर फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।

ठगी

जालसाजों ने ऐसे की ठगी

इस महीने की शुरुआत में पीड़ित को एक अनजान नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को ट्रेजरी ऑफिस का कर्मचारी बताया और उन्हें अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने को कहा। जालसाज ने कहा कि अगर वह अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं करते हैं तो उनका पेंशन रुक जाएगा। पीड़ित ने जालसाज के बात पर भरोसा करते हुए अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी उसे दे दी, जिसके बाद उसके बैंक अकाउंट से 20.75 लाख रुपये गए।

बचाव

ऐसी साइबर ठगी से कैसे रहें सुरक्षित?

ऐसी ठगी से बचने के लिए खुद को किसी विभाग का कर्मचारी बताने वाले व्यक्ति के बात पर भरोसा करने से पहले उसके बारे में संबंधित विभाग से जानकारी जरूर प्राप्त करें। अनजान कॉल पर दिए गए किसी निर्देश का पालन ना करें, इससे आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल और अपने बैंक में शिकायत करें।