साइबर जालसाजों ने डॉक्टर से की ठगी, ऐसे लगाया 1 लाख रुपये का चूना
महाराष्ट्र के नवी मुंबई से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां कलंबोली इलाके में रहने वाली एक 31 वर्षीय महिला डॉक्टर से साइबर जालसाजों ने 1 लाख रुपये की ठगी की है। पीड़िता ने नवी मुंबई पुलिस की साइबर अपराध सेल में शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी के लिए IPC की धारा 420 और IT अधिनियम की धारा 66C और 66D के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जालसाजों ने ऐसे की ठगी
पीड़िता ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से 2 नवंबर को लिपस्टिक ऑर्डर की थी, जिसकी डिलीवरी 6 नवंबर तक उन्हें नहीं मिली। उन्होंने ई-कॉमर्स कंपनी की ग्राहक सेवा टीम से संपर्क किया, जिसके बाद उसके फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने डिलीवरी पाने के लिए महिला को एक लिंक भेजा और एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा। पीड़िता ने ऐप डाउनलोड किया और 9 नवंबर को उसके बैंक अकाउंट से 1 लाख रुपये कट गए।
ऐसी ठगी से कैसे बचें?
ऐसी ठगी से बचने के लिए किसी विश्वसनीय ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से ही कोई सामान ऑर्डर करें। अनजान नंबर से आए कॉल पर मिले निर्देश का पालन ना करें, इससे आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और कोई अनजान ऐप इंस्टॉल ना करें। अपनी वित्तीय जानकारी किसी के साथ साझा ना करें और किसी अनजान के साथ वित्तीय लेनदेन भी ना करें। ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।