टीवी चैनल ऑपरेटर को व्यक्ति ने किया कॉल, बैंक अकाउंट से कट गए 5 लाख रुपये
महाराष्ट्र में साइबर जालसाजों ने एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये की ठगी की है। उसने 14 जनवरी को टीवी चैनल सेवा में खराबी के कारण अपने ऑपरेटर को कॉल किया था। कॉल पर बात करने के दौरान, उसे दूसरे नंबर से कॉल आया और कॉलर ने उसे एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करने को कहा। ऐप डाउनलोड करते ही व्यक्ति के बैंक अकाउंट से पांच लाख रुपये कट गए। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी है।
साइबर फ्रॉड से कैसे बचें?
ऐसे साइबर फ्रॉड से बचने के लिए कभी भी किसी अनजान नंबर से दिए गए निर्देशों का पालन ना करें। किसी भी अनजान सोर्स से प्राप्त हुए लिंक पर क्लिक करने से बचें। किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसके URL के प्रमाणिकता के बारे में ठीक तरह से जांच जरूर करें। किसी भी अनजान लिंक पर जाकर या किसी अनजान व्यक्ति से अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी साझा ना करें।