Page Loader
कस्टम अधिकारी बनकर साइबर जालसाजों ने महिला से की 6 लाख की ठगी, केस दर्ज
किसी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन भी ना करें (तस्वीर: अनस्प्लैश)

कस्टम अधिकारी बनकर साइबर जालसाजों ने महिला से की 6 लाख की ठगी, केस दर्ज

May 13, 2023
03:54 pm

क्या है खबर?

देश के अलग-अलग हिस्सों से साइबर अपराध के कई तरह के मामले सामने आ रहे हैं। नया मामला हरियाणा के हिसार से सामने आया है, जहां साइबर जालसाजों ने एक महिला से मुंबई एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारी बनकर 6 लाख रुपये से अधिक की ठगी की। ठगी की आशंका होने पर पीड़िता ने हिसार पुलिस की साइबर अपराध सेल में शिकायत की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ठगी

ऐसे हुई ठगी

महिला ने बताया कि उसे 9 मई को कॉल आया, जिसमें जालसाज ने खुद को कस्टम अधिकारी बताया। जालसाज ने महिला से कहा कि यूनाइटेड किंगडम (UK) से उसका असाइनमेंट आया है, जिस पर 49,000 रुपये की कस्टम ड्यूटी बनती है। पीड़िता के कई जानकार UK में रहते हैं इसलिए उसने कस्टम ड्यूटी अदा कर दी। महिला ने 2 बार और क्रमशः 1.85 लाख रुपये और 4.50 लाख रुपये जालसाजों को भेजे। यह रकम वापस नहीं मिली है।

बचाव

साइबर ठगी से कैसे बचें?

ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए कभी भी किसी अनजान कॉल पर भरोसा ना करें। यदि कोई व्यक्ति खुद को अधिकारी बताता है तो संबंधित विभाग से उस व्यक्ति के बारे में पूछताछ जरूर करें। किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी वित्तीय और अन्य व्यक्तिगत जानकारी को साझा ना करें। किसी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन भी ना करें और साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल शिकायत करें।