Page Loader
साइबर जालसाजों ने लिंक भेजकर सरकारी अधिकारी से की एक लाख की ठगी
पीड़ित ने पुलिस स्टेशन में साइबर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है (तस्वीर: पिक्सल)

साइबर जालसाजों ने लिंक भेजकर सरकारी अधिकारी से की एक लाख की ठगी

Mar 17, 2023
02:45 pm

क्या है खबर?

साइबर जालसाजों ने लिंक भेजकर छत्तीसगढ़ के एक सरकारी अधिकारी के साथ एक लाख रुपये की ठगी की है। पीड़ित ने बताया कि 13 मार्च को कुछ सामान उनके घर पर डिलीवर होने वाला था, लेकिन परिवार के सदस्यों की अनुपस्थिति के कारण उस दिन पार्सल वापस कर दिया गया था। डिलीवरी को फिर से शेड्यूल करने के लिए पीड़ित ने ब्लू डार्ट कस्टमर सर्विसेज के कस्टमर हेल्पलाइन नंबर की तलाश की और उस पर फोन किया।

लिंक

लिंक पर क्लिक करते ही कट गया पैसा

कॉल रिसीव होने पर कथित कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ने डिलीवरी प्रक्रिया पूरी करने के लिए पीड़ित के मोबाइल नंबर पर प्राप्त लिंक के माध्यम से 2 रुपये डिलीवरी शुल्क भुगतान करने के लिए कहा। पीड़ित ने लिंक खोलकर 2 रुपये का भुगतान किया, लेकिन उसके बैंक खाते से 4 किस्तों में लगभग 99,955 रुपये काट लिए गए। इसे लेकर पीड़ित ने रायपुर के तेलीबांधा पुलिस स्टेशन में इस ऑनलाइन ठगी को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सुरक्षा

साइबर ठगी से खुद को कैसे रखें सुरक्षित?

साइबर फ्रॉड से बचने के लिए किसी भी अनजान सोर्स से प्राप्त हुए लिंक पर क्लिक करने से बचें। किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसके URL के प्रमाणिकता के बारे में ठीक तरह से जांच जरूर करें। कभी भी किसी अनजान नंबर से दिए गए निर्देशों का पालन ना करें। किसी भी अनजान लिंक पर जाकर या किसी अंजान व्यक्ति से अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी साझा ना करें।