Page Loader
पार्ट टाइम काम का ऑफर देकर साइबर जालसाजों ने की 8.56 लाख रुपये की ठगी 
वित्तीय जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें (तस्वीर: पिक्साबे)

पार्ट टाइम काम का ऑफर देकर साइबर जालसाजों ने की 8.56 लाख रुपये की ठगी 

May 03, 2023
02:20 pm

क्या है खबर?

साइबर अपराध के मामले देश में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। नया मामला महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया है, जहां साइबर जालसाजों ने युवक से 8.56 लाख रुपये की ठगी की है। रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित नीलेश मोहनलाल बंगरेचा (45) ने सोमवार को लोनीकंद थाने में शिकायत दर्ज कराई। आरोपियों की पहचान रिया शुक्ला, प्रांजल सिंघल, मानवी गोयल और अवंतिका गुलेरिया के रूप में हुई है। यह सभी आरोपियों दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में रहते हैं।

ठगी

ऐसे हुई युवक के साथ ठगी 

शिकायत में पीड़ित ने बताया कि जालसाजों ने उससे टेलीग्राम के जरिए संपर्क किया और उसे पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब ऑफर की। इस जॉब में पीड़ित से फॉर्म भरने, ऐप्स डाउनलोड करने, रेजिस्ट्रेशन शुल्क भरने और लिंक पर क्लिक करने जैसे सरल कार्यों को पूरा करने के लिए कहा गया। प्रत्येक कार्य के लिए भुगतान करने और पूरा होने के बाद एक बोनस देने का वादा किया। युवक ने 8.56 लाख रुपये भुगतान किए, लेकिन उसे पैसा वापस नहीं मिला।

बचाव

साइबर ठगी से कैसे बचें?

साइबर ठगी से बचने के लिए जॉब ऑफर करने वाले किसी भी लुभावनी योजना के बारे में जांच किए बिना विश्वास न करें। मुनाफा कमाने के लालच में आकर किसी भी अनजान शख्स के साथ वित्तीय लेनदेन न करें। अपने वित्तीय जानकारी को किसी भी जानने वाले या अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें। किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में इसकी शिकायत करें।