पार्ट टाइम जॉब के नाम पर जालसाजों ने युवक से की 2.68 लाख की ठगी
क्या है खबर?
साइबर जालसाज इन दिनों पार्ट टाइम जॉब के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हैं।
साइबर अपराध का ऐसा ही मामला हरियाणा के रोहतक से सामने आया है, जहां जालसाजों ने युवक से 2.68 लाख रुपये की ठगी की है।
पीड़ित मोहित सैनी ने पुलिस को बताया कि उनके पास एक मैसेज आया, जिसमें पार्ट टाइम जॉब का ऑफर लिखा हुआ था।
जालसाजों ने मैसेज में पीड़ित को बताया कि वह होटल को रेटिंग देकर पैसे कमा सकता है।
ठगी
ऐसे हुई ठगी
काम शुरू करने के लिए जालसाजों ने पीड़ित को व्हाट्सऐप पर डेमो टेस्ट भेजा। यह पास करने पर युवक को पेटीएम में 150 रुपये मिले।
इसके बाद जालसाजों पीड़ित को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया और उसे प्रीपेड टास्क के बारे में बताया।
टास्क पूरा करने के लिए युवक ने पैसे निवेश किए और उसके बदले उसे अधिक पैसे मिले।
अधिक मुनाफा कमाने के लिए युवक ने और 2.68 लाख रुपये का निवेश किया, जो उसे वापस नहीं मिला।
बचाव
साइबर ठगी से कैसे बचें?
ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए जॉब ऑफर वाले किसी भी योजना में निवेश करने से परहेज करें।
काम शुरू करने से पहले जॉब ऑफर करने वाली कंपनी के बारे में ठीक प्रकार से जांच करें।
किसी भी अनजान मैसेज पर विश्वास ना करें और बिना सही जानकारी के किसी के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें। अपनी वित्तीय जानकारी किसी के साथ साझा ना करें।
ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।