Page Loader
हरियाणा: होटलों के रिव्यू के नाम पर साइबर जालसाजों ने की 21 लाख रुपये की ठगी
सोनीपत में होटलों के रिव्यू के नाम पर लाखों रपये की ठगी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

हरियाणा: होटलों के रिव्यू के नाम पर साइबर जालसाजों ने की 21 लाख रुपये की ठगी

Jun 18, 2023
03:20 pm

क्या है खबर?

हरियाणा के सोनीपत से साइबर अपराध का एक बड़ा मामला सामने आया है। साइबर जालसाजों ने यहां एक व्यक्ति को होटलों को रेटिंग देकर पैसा कमाने का झांसा दिया और उससे 21 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित आशीष दहिया ने ठगी की आशंका होने पर सोनीपत के साइबर अपराध थाने में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने धारा 420, 419, 467, 468, 471, 386 और 120B के तहत शिकायत दर्ज कर ली है।

ठगी

ऐसे हुई ठगी

पीड़ित को 6 जून को टेलीग्राम पर मैसेज आया, जिसमें होटल रिव्यू और रेटिंग करके पैसा कमाने का ऑफर दिया गया। शुरुआत में पीड़ित को होटल रिव्यू करने पर 1,000 रुपये का लाभ हुआ। इसके बाद उसने कुछ और पैसे का निवेश किया और इस बार भी उसे लाभ हुआ। इसके बाद जालसाजों ने अधिक मुनाफा कमाने के लिए अलग-अलग 21 लाख रुपये निवेश करने के लिए कहा। पीड़ित ने पैसे ट्रांसफर कर दिए, लेकिन उसे कोई रिटर्न नहीं मिला।

बचाव

ऐसी साइबर ठगी से कैसे बचें?

ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए किसी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेन-देन न करें। अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ साझा न करें। अधिक मुनाफा देने वाली किसी योजना में निवेश करने से पहले संबंधित कंपनी और उसके काम करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल सूचना दें।