LOADING...
साइबर अपराधी ने बैंक खाते से उड़ाए लाखों रुपये, यूजर्स को नहीं मिला कोई OTP
नेट बैंकिंग अकाउंट से लाखों रुपये चोरी हो गए और यूजर को OTP नहीं मिला (तस्वीर: अनस्प्लैश)

साइबर अपराधी ने बैंक खाते से उड़ाए लाखों रुपये, यूजर्स को नहीं मिला कोई OTP

Jan 11, 2023
11:41 pm

क्या है खबर?

साइबर अपराधी ऑनलाइन फ्रॉड करने के लिए लगातार नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात से साइबर क्राइम का एक डरावना मामला सामने आया है। पीड़ितों ने शिकायत की है कि उनके बैंक अकाउंट से लाखों रुपये चोरी हो गए और उन्हें पता नहीं चला, क्योंकि उन्हें बैंक से OTP ही नहीं मिला। सभी मामलों में, नेट बैंकिंग अकाउंट में अज्ञात लाभार्थी जोड़े गए थे, जिनके बारे में यूजर को जानकारी नहीं थी।

जानकारी

तकनीकी खामियों का साइबर अपराधियों ने उठाया लाभ

साइबर अपराधियों ने तकनीकी खामियों का लाभ उठाकर इन नेट बैंकिंग अकॉउंट्स में अज्ञात लाभार्थी को जोड़ा। सामान्य तौर पर जब नेट बैंकिंग अकाउंट में कोई लाभार्थी जोड़ा जाता है तो OTP प्राप्त होता है। इसके अतिरिक्त, जब नेट बैंकिंग के माध्यम से पैसा ट्रांसफर किया जाता है, तो लेनदेन की पुष्टि करने के लिए यूजर को एक OTP मिलता है। हालांकि, इस मामले में ऐसा नहीं हुआ। पुलिस ने इस तरह के फ्रॉड का तीन मामले दर्ज किए हैं।