Page Loader
AI के जरिए साइबर हमले पर लगाई जा सकती है लगाम- रिपोर्ट
AI के जरिये साइबर हमले पर लगाम लगाया जा सकता है (तस्वीर: पिक्साबे)

AI के जरिए साइबर हमले पर लगाई जा सकती है लगाम- रिपोर्ट

Sep 03, 2023
03:27 pm

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग बढ़ने के बाद से ही साइबर अपराध बढ़ने की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन यह कई जगहों पर साइबर हमले पर लगाम लगाने में काम आ रहा है। क्लाउड सिक्योरिटी कंपनी बाराकुडा नेटवर्क्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, उसके एक्सटेंडेड डिटेक्शन एंड रिस्पांस (XDR) की योजना से AI-आधारित पैटर्न विश्लेषण ने ऐसे हजारों रिस्क का सफलतापूर्वक पता लगाया है, जिनके जरिए साइबर जालसाज किसी बड़े साइबर हमले को अंजाम दे सकते थे।

AI

AI से बड़े साइबर हमलों को भी किया जा सकेगा नाकाम

AI ने किसी सर्वर या सिस्टम के सामान्य गतिविधि के पैटर्न को पहचानकर और कमियों को चिह्नित करके अपनी क्षमता साबित की है। वैलिड क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अकाउंट्स को हैक करने का प्रयास करने वाले हमलावरों से निपटने के दौरान यह असाधारण क्षमता AI को एक बेहतर सुरक्षा उपकरण में बदल देती है। AI की यह क्षमता बड़े साइबर हमलों को नाकाम करने में भी मददगार साबित हो सकती है।

हमला

AI से कैसे लगाया गया हमले का पता?

बाराकुडा के एक अधिकारी ने बताया कि एक यूजर ने कैलिफोर्निया से अपने माइक्रोसॉफ्ट 365 अकाउंट में लॉगिन किया। इसके 13 मिनट बाद वर्जीनिया में यूजर के अकाउंट को लॉगिन किया। लॉगिन के लिए उपयोग किए गए IP में कोई ज्ञात VPN नहीं था और यूजर आमतौर पर वहां से लॉगिन नहीं करता था। AI ने यूजर को अलर्ट भेजा और पता चला कि कोई हैकर अकाउंट को एक्सेस कर रहा है। इसके बाद यूजर ने पासवर्ड रिसेट कर दिया।