क्रिकपे के अलावा इन नए फैंटेसी ऐप के जरिए IPL 2023 में जीत सकते हैं पैसे
क्या है खबर?
भारतपे के सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर ने IPL 2023 के शुरू होने से एक सप्ताह पहले नई फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप क्रिकपे के लॉन्च की घोषणा की है।
क्रिकपे गूगल प्ले और ऐपल ऐप स्टोर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।
अन्य क्रिकेट फैंटेसी ऐप के समान पैसा कमाने के लिए यूजर्स को इसमें भी 11 खिलाड़ियों की एक टीम बनानी होगी।
वास्तविक मैच में अच्छा खेलने पर इसमें कप्तान को 2X और उप-कप्तान को 1.5X अंक मिलेंगे।
अन्य ऐप्स
इन नए फैंटेसी ऐप्स से भी कमा सकते हैं पैसा
क्रिकपे के अतिरिक्त IPL 2023 में आप फेमस11, लाइफ11, पॉलीस्पोर्ट्स, कुबेर फैंटेसी, मायमास्टर11, बूम 11, विजयी भव, 11 चैलेंजर्स, विजन 11, स्पोर्टसी और गोफस्की ऐप के जरिये भी पैसा कमा सकते हैं।
ये नई फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप्स भी यूजर्स को वास्तविक खिलाड़ियों के साथ टीम बनाने और लीग शुरू होने पर दूसरों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति देती हैं।
ये सभी एक रियल-मनी गेमिंग ऐप है, इसलिए कृपया इसे जिम्मेदारी से खेलें।