
क्रू-9 मिशन के अंतरिक्ष यात्री पहुंचे ISS, सुनीता विलियम्स को लाएंगे पृथ्वी पर वापस
क्या है खबर?
क्रू-9 मिशन के तहत नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोर्बुनोव स्पेस-X के ड्रैगन अंतरिक्ष यान से आज (30 सितंबर) अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंच गए हैं।
ये दोनों अंतरिक्ष यात्री अगले 6 महीने ISS में रहेंगे और मिशन पूरा होने पर सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को साथ लेकर पृथ्वी पर वापस आएंगे। विलियम्स और विल्मोर जून से ही ISS पर फंसे हुए हैं।
वापसी
कैसे होगी विलियम्स और विल्मोर की वापसी?
अपने क्रू मिशन के तहत आमतौर पर नासा 4 अंतरिक्ष यात्रियों को ड्रैगन अंतरिक्ष यान से ISS पर भेजती है, लेकिन विलियम्स और विल्मोर की वापसी के लिए क्रू-9 मिशन के तहत केवल 2 अंतरिक्ष यात्रियों को ही ISS पर भेजा गया है।
क्रू-9 मिशन के दोनों अंतरिक्ष यात्री जब फरवरी, 2025 में अपना मिशन पूरा कर लेंगे, तब ड्रैगन अंतरिक्ष यान के 2 खाली सीटों पर बैठकर विलियम्स और विल्मोर पृथ्वी पर वापस आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Welcome aboard, #Crew9!
— International Space Station (@Space_Station) September 29, 2024
NASA astronaut Nick Hague and Roscosmos cosmonaut Aleksandr Gorbunov joined the Expedition 72 crew aboard the space station today, kicking off their five-month @ISS_Research mission. More… https://t.co/rcF4cWKl6F pic.twitter.com/qDspWtbQZw