Page Loader
काउंटर-स्ट्राइक: ग्लोबल ऑफेंसिव गेम के लिए कंपनी जल्द रिलीज करेगी प्रमुख अपडेट
नया काउंटर-स्ट्राइक: ग्लोबल ऑफेंसिव एक बेहतर मैचमेकिंग सिस्टम के साथ आ सकता है (तस्वीर: वाल्व)

काउंटर-स्ट्राइक: ग्लोबल ऑफेंसिव गेम के लिए कंपनी जल्द रिलीज करेगी प्रमुख अपडेट

Mar 06, 2023
01:26 pm

क्या है खबर?

अमेरिकी वीडियो गेम निर्माता कंपनी वाल्व 'काउंटर-स्ट्राइक: ग्लोबल ऑफेंसिव गेम' के लिए एक प्रमुख अपडेट रिलीज करने की तैयारी कर रही है। फोर्ब्स के एस्पोर्ट्स जर्नलिस्ट रिचर्ड लेविस की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'काउंटर-स्ट्राइक: ग्लोबल ऑफेंसिव' के लिए वाल्व इस महीने कंपनी के सोर्स 2 इंजन पर गेम का एक नया वर्जन जारी कर सकती है। फिलहाल इस अपडेट की सटीक रिलीज तारीख को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

नया

अपडेट में क्या मिल सकता है नया?

रिपोर्ट के अनुसार, नया 'काउंटर-स्ट्राइक: ग्लोबल ऑफेंसिव' एक बेहतर मैचमेकिंग सिस्टम के साथ आ सकता है, जो किसी थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म से अधिक मिलता-जुलता है। इसमें यूजर्स FACEIT और ESEA की तरह मैच को ढूंढ सकते हैं और 'काउंटर-स्ट्राइक: ग्लोबल ऑफेंसिव' मैच में शामिल हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त कंपनी सर्वरों की टिक रेट को 64 से बढ़ाकर 128 कर सकती है, जो ऑनलाइन मैचों के दौरान परफॉर्मेंस को बेहतर करता है।