
कॉइनबेस ने इंजीनियर्स को नौकरी से निकाला, AI का इस्तेमाल करने से किया था इनकार
क्या है खबर?
क्रिप्टो-एक्सचेंज प्लेटफॉर्म कॉइनबेस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कोडिंग टूल्स अपनाने से इनकार करने वाले इंजीनियर्स को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ब्रायन आर्मस्ट्रांग ने इसका खुलासा करते हुए अपनी टीम को एक सप्ताह के भीतर AI को अपनाने का आदेश देते हुए इसे अनिवार्य कर दिया। इसे सीखने के लिए सख्त समय सीमा भी तय की है। उसने गिटहब कोपायलट और कर्सर जैसे AI टूल्स के लिए एंटरप्राइज लाइसेंस खरीदे हैं।
चेतावनी
कंपनी ने कर्मचारियों को दी चेतावनी
ब्रायन आर्मस्ट्रांग ने एक पॉडकास्ट में AI के उपयोग के बारे कहा, "हम इस पर पूरी तरह से काम कर रहे हैं और अगली तिमाही तक 50 फीसदी अपनाने की दर हासिल कर लेंगे। उन्होंने कंपनी के स्लैक चैनल पर कर्मचारियों को चेतावनी दी, "AI महत्वपूर्ण है। हम चाहते हैं कि आप सभी इसे सीखें और कम से कम इसे अपनाएं। जब तक हम कुछ प्रशिक्षण नहीं देते, तब तक आपको इसे रोजाना इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है।"
कार्रवाई
इस कारण उठाया सख्त कार्रवाई
चेतावनी के बाद CEO ने बैठक लेकर AI को नहीं अपनाने वाले कर्मचारियों से जवाब मांगा, जो लोग उचित कारण नहीं बता सके, उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। आर्मस्ट्रांग ने स्वीकार किया कि उनका दृष्टिकोण कठोर हो सकता था, लेकिन उन्हें लगता है कि इससे कम से कम यह स्पष्टता तो आई कि इस पर ध्यान देने और सीखने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि कॉइनबेस में अब 33 फीसदी कोड AI द्वारा लिखे जा रहे हैं।