CMF फोन 1 में मिलेगा 50MP का कैमरा, कंपनी ने की पुष्टि
नथिंग के स्वामित्व वाली CMF भारत में 8 जुलाई को अपने पहले स्मार्टफोन CMF फोन 1 को लॉन्च करेगी। कंपनी इसी दिन CMF बड्स प्रो 2 और CMF वॉच प्रो 2 को भी पेश करेगी। कंपनी पिछले कुछ दिनों से आगामी स्मार्टफोन के डिजाइन एलिमेंट्स और स्पेसिफिकेशन्स को टीज कर रही है। अब इसने रियर कैमरा मॉड्यूल के डिजाइन का खुलासा किया है और मुख्य कैमरा के बारे में जानकारी दी है।
रियर पैनल पर मिलेगा डुअल कैमरा सेटअप
CMF के आधिकारिक एक्स पोस्ट के अनुसार, CMF फोन 1 में डुअल रियर कैमरा यूनिट होगा। टीजर पोस्ट में पैनल के ऊपरी बाएं कोने में एक वर्टिकल, पिल-शेप्ड मॉड्यूल के भीतर रखा गया मॉड्यूल दिखाया गया है। CMF फोन 1 में f/1.8 लेंस वाला सोनी का 50MP का कैमरा मिलेगा, जिसे प्राकृतिक रूप से सुंदर तस्वीरें खींचने के लिए डिजाइन किया गया है। आगामी हैंडसेट एक हटाने योग्य बैक प्लेट के साथ आ सकता है।
हैंडसेट में होगी 5,000mAh की बैटरी
CMF फोन 1 में 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 2,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन मिल सकती है। स्मार्टफोन बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 5G चिपसेट से लैस होगा, जिसे 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जा है। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा। CMF फोन 1 की कीमत 20,000 रुपये से कम होगी।