Page Loader
पृथ्वी की तरफ तेजी से बढ़ रहा CME क्लाउड, आ सकता है सौर तूफान
सौर तूफान से संचार व्यवस्था प्रभावित हो सकती है (तस्वीर: नासा)

पृथ्वी की तरफ तेजी से बढ़ रहा CME क्लाउड, आ सकता है सौर तूफान

May 19, 2023
10:21 am

क्या है खबर?

सूर्य के दक्षिणी छोर पर स्थित एक सनस्पॉट में विस्फोट के कारण इस हफ्ते कोरोनल मास इजेक्शन (CME) क्लाउड उत्पन्न हुआ है। CME वर्तमान में तेजी से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है और जल्द ही यह हमारे ग्रह से टकरा भी सकता है। नेशनल ओसियन एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के सैटलाइट से पता चलता है कि 21 मई को CME क्लाउड पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकरा सकता है, जिससे G1-श्रेणी के सौर तूफान के आने की संभावना है।

इन्हें

सौर तूफान से संचार व्यवस्था हो सकती है प्रभावित

वैज्ञानिकों ने सौर तूफान को G1 से G5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा है। 21 मई को पृथ्वी पर आने वाला सौर तूफान G1-श्रेणी का एक हल्का सौर तूफान होगा, जिससे किसी बड़े नुकसान की संभावना कम है। हालांकि, एक शक्तिशाली सौर तूफान पावर ग्रिड और पृथ्वी पर मौजूद अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भारी नुकसान पहुंचा सकता है। यह सैटेलाइट को प्रभावित कर सकता है, जिससे इंटरनेट और GPS समेत अन्य वायरलेस संचार सेवाएं बाधित हो सकती हैं।