
सिस्को पर साइबर हमले से संवेदनशील डाटा हुआ लीक, कंपनी ने की पुष्टि
क्या है खबर?
टेक कंपनी सिस्को ने बीते दिन (5 अगस्त) बताया कि उसकी वेबसाइट www.cisco.com पर एक बड़ा साइबर हमला हुआ है। कंपनी ने बताया कि 24 जुलाई को उसे इस हमले की जानकारी मिली, जिसमें यूजर्स की प्रोफाइल संबंधी जानकारी लीक हुई थी। सिस्को ने कहा कि पासवर्ड या कोई संवेदनशील कॉर्पोरेट डाटा लीक नहीं हुआ, लेकिन बुनियादी अकाउंट जानकारी जैसे नाम, ईमेल, फोन नंबर और संगठन से जुड़ी जानकारी एक्सपोर्ट कर ली गई थी।
लीक
क्या डाटा हुआ लीक?
कंपनी के मुताबिक, एक साइबर अपराधी ने सिस्को के प्रतिनिधि को फिशिंग कॉल से धोखा देकर CRM सिस्टम तक पहुंच बनाई और वहां से डाटा चुरा लिया। हमलावर ने एक थर्ड-पार्टी क्लाउड प्लेटफॉर्म से ग्राहक प्रोफ़ाइल की जानकारी एक्सेस कर उसे एक्सपोर्ट कर लिया। चुराए गए डाटा में नाम, ईमेल पता, फोन नंबर, यूजर ID और अकाउंट बनाने की तारीख जैसे विवरण थे। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि कितने यूजर्स का डाटा प्रभावित हुआ है।
अन्य
हमले के पीछे बड़े साइबर गैंग का शक
रिपोर्टों के अनुसार, यह हमला उन बड़ी घटनाओं की श्रृंखला का हिस्सा हो सकता है, जिसमें सेल्सफोर्स का इस्तेमाल करने वाली कई कंपनियां पहले ही प्रभावित हो चुकी हैं। इनमें एलियांज लाइफ, टिफनी एंड कंपनी और क्वांटास एयरलाइन शामिल हैं। सिस्को, सेल्सफोर्स का एक बड़ा ग्राहक है और इसलिए उसे भी निशाना बनाया गया हो सकता है। कंपनी ने घटना की जांच शुरू कर दी है और प्रभावित यूजर्स को जानकारी देने की प्रक्रिया जारी है।