चीनी अंतरिक्ष रॉकेट गलती से हुआ लॉन्च, पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त
चीन में एक निजी कंपनी का रॉकेट बीते दिन टेस्ट के दौरान गलती से लॉन्च हो गया और लॉन्च के बाद यह रॉकेट एक शहर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। चीनी डिजिटल मीडिया आउटलेट द पेपर ने इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि रॉकेट सीधे हवा में उड़ गया और फिर अपनी शक्ति खोकर क्षैतिज रूप से मुड़ गया और वापस धरती पर गिर गया।
कंपनी ने घटना को लेकर दिया बयान
स्पेस पायनियर के नाम से भी जानी जाने वाली कंपनी बीजिंग तियानबिंग ने अपने आधिकारिक वीचैट अकाउंट पर एक बयान में कहा कि रॉकेट और टेस्ट स्टैंड के बीच कनेक्शन में खराबी के कारण तियानलोंग-3 नमक रॉकेट का पहला चरण अपने लॉन्च पैड से बाहर निकल गया। कंपनी ने पोस्ट में बताया कि यह रॉकेट गलती से लॉन्च होने के बाद मध्य चीन के गोंगयी शहर के एक पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
कोई नहीं हुआ हताहत
गोंगयी आपातकालीन प्रबंधन ब्यूरो के एक अलग बयान के अनुसार, रॉकेट के हिस्से एक सुरक्षित क्षेत्र में बिखरे हुए थे जिससे वहां आग लग गई। आग को बुझा दिया गया है और कोई हताहत नहीं हुआ है। स्पेस पायनियर का कहना है कि तियानलोंग-3 का प्रदर्शन स्पेस-X के फाल्कन 9 के बराबर है, जो एक दो-चरणीय रॉकेट है। अप्रैल 2023 में स्पेस पायनियर ने केरोसिन-ऑक्सीजन रॉकेट, तियानलोंग-2 को लॉन्च किया था।