चीनी ई-कॉमर्स कंपनियां आईफोन 15 पर दे रहीं भारी छूट, बिक्री में दर्ज हुई है गिरावट
चीनी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पिंडुओडुओ और अलीबाबा के स्वामित्व वाली ताओबाओ ने नवीनतम आईफोन 15 सीरीज की कीमत में कटौती की है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुछ मॉडल्स रिटेल कीमत से 900 युआन (लगभग 10,228 रुपये) तक की छूट के साथ बेचे जा रहे हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की तरफ से आईफोन 15 पर दी जाने वाली छूट का खुलासा सोमवार (23 अक्टूबर) को द इकोनॉमिक ऑब्जर्वर साप्ताहिक समाचार पत्र में किया गया था।
इतनी मिल रही छूट
आईफोन 15 प्लस के 128GB वेरिएंट को पिंडुओडुओ 6,098 युआन (लगभग 70,200 रुपये) में बेच रही है, इस फोन की मूल कीमत चीन में 6,999 युआन (लगभग 80,589 रुपये) है। इसके अतिरिक्त 512GB स्टोरेज वेरिएंट वाले आईफोन 15 प्रो मैक्स को अलीबाबा के ताओबाओ ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से 10,698 युआन (लगभग 1.23 लाख रुपये) में खरीदा जा सकता है। इस हैंडसेट की मूल कीमत ऐपल के स्टोर में 11,999 युआन (लगभग 1.38 लाख रुपये) है।
चीन में कम हो रही आईफोन 15 की बिक्री
विश्लेषकों के अनुसार, आईफोन 14 के मुकाबले चीन में आईफोन 15 की बिक्री काफी कम हो रही है। काउंटरपॉइंट रिसर्च ने बाजार में रिलीज होने के बाद शुरुआती 17 दिनों के दौरान चीन में आईफोन 15 की बिक्री में आईफोन 14 की तुलना में 4.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। यही कारण है कि चीन में ई-कॉमर्स कंपनियां बिक्री को बढ़ाने के लिए ग्राहकों को छूट देकर आकर्षित कर रही हैं।