
चीन की बायडू ने लॉन्च किए 2 नए AI मॉडल, जानिए क्या है इनमें खास
क्या है खबर?
तेजी से विकसित हो रहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए चीनी कंपनी बायडू ने 2 नए AI मॉडल- एर्नी 4.5 और X1 लॉन्च किए हैं।
इसका मल्टीमॉडल AI सिस्टम एर्नी 4.5 तर्क-केंद्रित मॉडल है, जो डीपसीक के तहलका मचाने वाले नए AI मॉडल को टक्कर देगा।
इसमें बेहतर भाषा कौशल और समझ, तर्क और मैमोरी जैसी क्षमताएं हैं। इसमें इंटरनेट मीम्स और व्यंग्यात्मक कार्टूनों की सटीक व्याख्या करने के लिए उच्च भावनात्मक बुद्धिमत्ता (EQ) भी है।
X1
X1 मॉडल में क्या है खास?
एर्नी 4.5 मॉडल बायडू को ChatGPT जैसा चैटबॉट बनाने वाली चीन की पहली तकनीकी दिग्गज कंपनियों में से एक बनाता है।
यह GPT-4 जैसा प्रदर्शन करने का दावा करता है, लेकिन कंपनी को तगड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अपने एर्नी बड़े भाषा मॉडल को व्यापक रूप से अपनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा है।
दूसरी तरफ X1 मॉडल मजबूत समझ, योजना, प्रतिबिंब और विकास क्षमताओं से लैस है। यह पहला गहन सोच मॉडल अपने आप टूल्स का उपयोग कर सकता है।
मल्टीमाॅडल AI
मल्टीमॉडल AI को इस कारण मिल रहा बढ़ावा
बायडू एर्नी 4.5 जैसे मल्टीमॉडल AI सिस्टम तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं क्योंकि, वे विभिन्न प्रकार के डाटा-टेक्स्ट, वीडियो, इमेज और ऑडियो को प्रोसेस और एकीकृत कर सकते हैं।
ये सिस्टम विभिन्न प्रारूपों के बीच कंटेंट को सहजता से परिवर्तित कर सकते हैं।
इस प्रवृत्ति को चीनी AI स्टार्टअप डीपसीक के उदय से भी बढ़ावा मिला है, जिसने ऐसे AI मॉडल पेश किए हैं। इनके बारे में दावा है कि वे अमेरिकी मॉडल से सस्ते और बेहतर हैं।