इस साल कम बिके सस्ते स्मार्टफोन, दिवाली पर बिक्री बढने का अनुमान
इस साल स्मार्टफोन की बिक्री में अभी तक गिरावट दर्ज होने के बाद दीवाली के दौरान बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। मार्केट रिसर्चर इंटरनेशनल डेटा कॉर्प (IDC) इंडिया के मुताबिक, इस साल की पहली छमाही में भारतीय बाजार में 6.4 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री हुई, जो वार्षिक आधार पर 10 प्रतिशत कम थी। साल की दूसरी तिमाही में बिक्री में थोड़ी बढ़ोतरी हुई, लेकिन इसमें भी 3 प्रतिशत की वार्षिक गिरावट देखने को मिली।
सस्ते फोन की बिक्री में आई गिरावट
रिपोर्ट के अनुसार, इस साल 200 डॉलर (लगभग 16,600 रुपये) से कम कीमत वाले स्मार्टफोन की शिपमेंट में 65 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ साल-दर-साल 11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है, वहीं 200-400 डॉलर (लगभग 16,600-33,260 रुपये) के बीच की कीमत वाले स्मार्टफोन में 22 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ कोई वृद्धि नहीं देखी गई। 2023 की दूसरी तिमाही में हाई-परफॉर्मेंस वाले 5G फोन के सेगमेंट में भी 3 प्रतिशत की गिरावट आई।
महंगे फोन की बढ़ी बिक्री
400-600 डॉलर (33,260-49,890 रुपये) कीमत वाले सेगमेंट में 34 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि देखने को मिली। 600 डॉलर (लगभग 49,890 रुपये) से अधिक कीमत वाले सेगमेंट के फोन की शिपमेंट में कथित तौर पर 75 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, लेकिन इसकी बाजार हिस्सेदारी केवल 9 प्रतिशत रही। टेलिकॉम कंपनी एरिक्सन का अनुमान है कि मार्च, 2024 तक भारत में लगभग 3.1 करोड़ 5G स्मार्टफोन बेचे जाएंगे। त्योहारी सीजन में भारत में स्मार्टफोन की बिक्री 7 प्रतिशत बढ़ सकती है।