
ChatGPT लगाएगा यूजर की आयु का अनुमान, सत्यापन के लिए मांग सकता है ID
क्या है खबर?
चैटबॉट को कई आत्महत्याओं में जोड़ने वाले मुकदमों के बाद OpenAI अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल ChatGPT के लिए कड़े सुरक्षा उपाय लागू कर रहा है। कंपनी ने ऑटोमैटिक आयु-पूर्वानुमान सिस्टम विकसित करने की घोषणा की है, जो निर्धारित करेगी कि यूजर की आयु 18 वर्ष है या नहीं। कम होने पर यूजर को ऑटोमैटिक रूप से चैटबॉट के एक प्रतिबंधित संस्करण पर निर्देशित करेगी। OpenAI ने सितंबर के अंत तक पैरेंटल कंट्रोल शुरू होने की भी पुष्टि की है।
बयान
सुरक्षा उपायों को लेकर क्या बोले ऑल्टमैन
एक ब्लॉग पोस्ट में OpenAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सैम ऑल्टमैन ने स्वीकार किया कि कंपनी स्पष्ट रूप से किशोरों के लिए गोपनीयता और स्वतंत्रता से पहले सुरक्षा को प्राथमिकता दे रही है। ऑल्टमैन ने लिखा, "कुछ मामलों या देशों में हम पहचान पत्र (ID) भी मांग सकते हैं। हम जानते हैं कि यह वयस्कों की निजता से समझौता है, लेकिन हमारा मानना है कि यह एक उचित समझौता है।"
प्रतिबंध
आयु पता नहीं लगने पर क्या होगा?
ऑटोमैटिक आयु-पूर्वानुमान सिस्टम क्या सही तरह से काम कर पाएगा, यह OpenAI के सामने एक बड़ा सवाल बना हुआ है। हालांकि, इसको लेकर भी कंपनी ने तैयारी कर रखी है। उसका कहना है कि यूजर की आयु के बारे में अनिश्चितता होने पर वह सुरक्षित मार्ग के तौर पर प्रतिबंधित अनुभव को डिफॉल्ट रूप से अपनाएगी। चैटबॉट की पूर्ण कार्यक्षमता तक पहुंचने के लिए वयस्कों को अपनी आयु सत्यापित करने की आवश्यकता होगी।