
ChatGPT ने डॉक्टर के बताने से पहले दी युवती को कैंसर की चेतावनी
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आज के समय में हर क्षेत्र में बहुत उपयोगी साबित हो रहा है।
इसका प्रयोग स्वास्थ्य क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है, जिससे बड़े स्तर पर बीमारियों की पहचान और इलाज में मदद मिल रही है।
हाल ही में 27 वर्षीय मार्ली गार्नरेटर ने रात में पसीना आने और त्वचा में खुजली जैसे लक्षणों को ChatGPT में डाला, जहां AI ने उन्हें रक्त कैंसर होने की चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
सलाह
AI की सलाह को किया नजरअंदाज
मार्ली पेरिस की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता की हाल ही में कैंसर से मौत हुई थी और उन्हें लगा कि उनकी हालत सिर्फ चिंता की वजह से है।
जब उन्होंने दोस्तों से ChatGPT की सलाह साझा की, तो उन्होंने कहा कि असली डॉक्टर से ही सलाह लेनी चाहिए।
इसके बाद, मार्ली ने AI की चेतावनी को नजरअंदाज कर दिया और डॉक्टर के पास जाना बंद कर दिया, क्योंकि उनके शुरुआती मेडिकल टेस्ट सामान्य आए थे।
लक्ष्ण
लक्षण बढ़े तो डॉक्टर के पास गईं
कई महीनों बाद जब सीने में लगातार दर्द और थकावट बनी रही, तब मार्ली को लगा कि कुछ गड़बड़ है।
वह फिर से डॉक्टर के पास गईं, जहां स्कैन में फेफड़ों के पास बड़ा द्रव्यमान मिला। जांच से पता चला कि उन्हें हॉजकिन लिंफोमा है, जो रक्त कैंसर का प्रकार है।
यह वही बीमारी थी जिसे AI ने एक साल पहले पहचाना था। मार्ली को इस बात का अफसोस रहा कि उन्होंने AI की बात को गंभीरता से नहीं लिया।
इलाज
अब इलाज जारी
मार्ली ने बताया कि अब वह कीमोथेरेपी ले रही हैं और भविष्य को लेकर आशावान हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे शरीर की बातों को समझना और समय रहते कार्रवाई करना बहुत जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि AI से मिली जानकारी को नजरअंदाज करना उनकी बड़ी भूल थी।
हॉजकिन लिंफोमा का इलाज संभव है और 5 साल तक जीवित रहने की दर करीब 81 प्रतिशत है। मार्ली चाहती हैं कि लोग खुद के लिए जागरूक रहें और जांच करवाएं।