Page Loader
ChatGPT वॉयस असिस्टेंट देरी से होगा लॉन्च, OpenAI ने बताया कब होगा उपलब्ध 
OpenAI देर से लॉन्च करेगी ChatGPT वॉयस असिस्टेंट

ChatGPT वॉयस असिस्टेंट देरी से होगा लॉन्च, OpenAI ने बताया कब होगा उपलब्ध 

Jun 26, 2024
10:08 am

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI इन दिनों ChatGPT वॉयस असिस्टेंट पर काम कर रही है। कंपनी ने अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में जानकारी दी है कि ChatGPT के वॉयस असिस्टेंट के लॉन्च में देरी होगी। यह फीचर अगले महीने फीडबैक एकत्र करने के लिए यूजर्स के एक छोटे समूह के लिए उपलब्ध होगा। इस साल ठंड के समय इसे सभी यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा।

सुधार

अभी मॉडल में और सुधार कर रही कंपनी

OpenAI ने कहा है कि वह ChatGPT वॉयस असिस्टेंट में फिल्हाल सुधार कर रही है। कंपनी ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'हम यूजर्स अनुभव को बेहतर बनाने और रीयल-टाइम प्रतिक्रियाओं को बनाए रखते हुए लाखों लोगों तक पहुंचने के लिए अपने बुनियादी ढांचे को तैयार करने पर भी काम कर रहे हैं।' कंपनी ने अभी तक इसके लॉन्च को लेकर किसी तिथि की आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट