ChatGPT यूजर्स चैट में अलग-अलग GPT का कर सकते हैं उपयोग, आया नया फीचर
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI ने ChatGPT में नया फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से किसी भी GPT को चुन सकते हैं। ChatGPT में शामिल किया गया नया फीचर यूजर्स को @ कमांड के साथ टैग करके किसी भी बातचीत में GPT लाने में मदद करता है। बातचीत के दौरान विभिन्न जरूरतों के लिए अलग-अलग GPT को मदद के लिए लाया जा सकता है।
इन यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा फीचर
OpenAI ने एक्स (ट्विटर) पर नए फीचर के बारे में बताते हए एक पोस्ट में लिखा, 'अब आप ChatGPT में किसी भी बातचीत में GPT ला सकते हैं। बस @ टाइप करें और GPT चुनें। यह आपको बातचीत के पूरे संदर्भ के साथ संबंधित GPT जोड़ने की अनुमति देता है।' बता दें कि OpenAI वर्तमान में केवल अपने भुगतान करने वाले ग्राहकों को GPT ब्राउज करने, बनाने और उपयोग करने की सुविधा प्रदान कर रही है।
OpenAI ने इसी महीने लॉन्च किया GPT स्टोर
OpenAI ने इसी महीने अपने यूजर्स के लिए GPT स्टोर को लॉन्च किया है, जो यूजर्स को किसी एप स्टोर के समान नए-नए GPT ढूंढने में मदद करता है। GPT स्टोर का उपयोग वही यूजर्स कर सकेंगे, जो OpenAI की ChatGPT प्लस सब्सक्रिप्शन खरीदते हैं, जिसकी कीमत 20 डॉलर (लगभग 1,660 रुपये) प्रति माह निर्धारित की गई है। सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स स्टोर पर कस्टम चैटबॉट्स के लिए ब्राउज कर सकते हैं।