Page Loader
ChatGPT हुआ डाउन, हजारों यूजर्स नहीं कर पा रहे सेवाओं का उपयोग 
ChatGPT दुनियाभर में हुआ डाउन

ChatGPT हुआ डाउन, हजारों यूजर्स नहीं कर पा रहे सेवाओं का उपयोग 

Feb 06, 2025
10:43 am

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT डाउन होने के कारण दुनियाभर के हजारों यूजर्स को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, यह समस्या सुबद करीब 09:30 बजे से शुरू हुई और यूजर्स ने बताया कि वे प्लेटफॉर्म का सही तरीके से उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। इससे अमेरिका, भारत और कई अन्य देशों के यूजर्स प्रभावित हो रहे हैं। OpenAI ने समस्या को लेकर अभी आधिकरिक तौर पर जानकारी नहीं दी है।

समस्या

क्या आ रही समस्या?

डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, ChatGPT आउटेज को लेकर अब तक दुनियाभर के 13,000 से अधिक यूजर्स ने रिपोर्ट किया है। रिपोर्ट करने वाले यूजर्स में से 92 प्रतिशत यूजर्स ChatGPT आउटेज की समस्या का सामना कर रहे हैं। 7 प्रतिशत यूजर्स को वेबसाइट का उपयोग करने में समस्या हो रही है और 1 प्रतिशत यूजर्स ने API के साथ समस्या को लेकर रिपोर्ट किया है। सुबह 10:30 बजे खबर लिखे जाने तक आउटेज की समस्या यूजर्स के लिए बनी हुई थी।

घटना

27 दिसंबर को भी हुई थी आउटेज 

इससे पहले 27 दिसंबर, 2024 को भी ChatGPT में एक बड़ा आउटेज हुआ था, जिसे लेकर हजारों यूजर्स ने शिकायत की थी। उस समय, 91 यूजर्स ने ChatGPT में समस्याओं की रिपोर्ट की थी, जबकि 7 प्रतिशत यूजर्स को वेब ब्राउजर और 2 प्रतिशत को API में दिक्कतें आई थीं। भारत में OpenAI के सबसे अधिक यूजर्स हैं। इसी वजह से इस आउटेज के कारण बड़ी संख्या में भारतीय यूजर्स प्रभावित भी हुए हैं।