LOADING...
ChatGPT में आया नया फीचर, अब लंबी चैट पर ब्रेक की सलाह देगा चैटबॉट
ChatGPT में आया नया फीचर

ChatGPT में आया नया फीचर, अब लंबी चैट पर ब्रेक की सलाह देगा चैटबॉट

Aug 05, 2025
09:05 am

क्या है खबर?

OpenAI ने एक नया फीचर शुरू किया है, जिसके तहत अब ChatGPT यूजर्स को लंबी बातचीत के दौरान ब्रेक लेने की याद दिलाएगा। कंपनी का मानना है कि यह बदलाव यूजर्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बीच एक स्वस्थ और संतुलित रिश्ता बनाने में मदद करेगा। इस सुविधा के जरिए लोग यह समझ पाएंगे कि लगातार चैट करते रहना जरूरी नहीं है और बीच में रुकना भी उपयोग के अनुभव को बेहतर बना सकता है।

काम

कैसे काम करेगा नया रिमाइंडर फीचर?

यह फीचर एक जेंटल रिमाइंडर के रूप में काम करेगा, जो चैट के दौरान पॉप-अप में दिखाई देगा। इसमें एक मैसेज लिखा होगा, जैसे- 'बस चेक इन कर रहा हूं, क्या यह ब्रेक लेने का सही समय है?' यूजर्स चाहें तो क्लिक कर चैट जारी रख सकते हैं। यह फीचर निन्टेंडो जैसे गेम्स की तरह है, जो लंबे समय तक खेलने पर ब्रेक की सलाह देते हैं, जिससे यूजर्स खुद पर ध्यान दे सकें।

चिंताएं

मानसिक स्वास्थ्य और गलत जवाबों की चिंताएं

OpenAI ने यह कदम कुछ चिंताओं के बाद उठाया है। रिपोर्ट में बताया गया कि ChatGPT की बातें कभी-कभी बहुत सहमत या गलत भी हो सकती हैं, जिससे कुछ मानसिक रूप से कमजोर लोग भ्रमित हो सकते हैं। कुछ मामलों में चैट ने यूजर्स को नकारात्मक विचारों की ओर भी ले जाया। इसलिए अब कंपनी चाहती है कि ChatGPT कठिन और संवेदनशील विषयों पर सीधे जवाब देने के बजाय सोचने और समझने में मदद करे।

प्रयास

AI को ज्यादा चापलूसी से बचाने की कोशिश

कंपनी का उद्देश्य है कि ChatGPT सहायक और उत्साह बढ़ाने वाला बने, लेकिन बहुत ज्यादा चापलूसी करने वाला नहीं। इससे पहले अप्रैल में भी एक अपडेट को हटाना पड़ा था, क्योंकि चैटबॉट बहुत अधिक सहमत तरीके से जवाब दे रहा था। अब यह नया ब्रेक फीचर यूजर्स को सोचने का समय देगा कि AI जो जवाब दे रहा है, वह सही है भी या नहीं, जिससे बातचीत अधिक संतुलित हो सकेगी।