
ChatGPT हुआ डाउन, वेबसाइट और ऐप का उपयोग नहीं कर पा रहे यूजर्स
क्या है खबर?
OpenAI का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT डाउन होने के कारण भारत समेत दुनिया के अन्य हिस्सों में यूजर्स को काफी समस्या हो रही है।
आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट डाउंडिटेक्टर के अनुसार, आज दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से ChatGPT के हजारों यूजर्स ने इस आउटेज को लेकर रिपोर्ट किया। दोपहर 12:20 बजे करीब ChatGPT के साथ हो रही समस्या को लेकर रिपोर्ट करना शुरू किया। आउटेज की समस्या अभी भी मौजूद है।
समस्या
यूजर्स को हो रही यह समस्या
डाउंडिटेक्टर के अनुसार, ChatGPT आउटेज को लेकर रिपोर्ट करने वाले कुल यूजर्स में 81 प्रतिशत यूजर्स चैटबॉट के सभी सर्विस के साथ समस्या का सामना कर रहे हैं।
रिपोर्ट करने वाले कुल यूजर्स में 14 प्रतिशत यूजर्स वेबसाइट के साथ समस्या का सामना कर रहे हैं, वहीं 5 प्रतिशत यूजर्स ने ऐप की समस्या को लेकर रिपोर्ट किया है। इस आउटेज को लेकर OpenAI ने कहा है कि वह फिलहाल जांच कर रही है की समस्या क्यों उत्पन्न हुई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें पोस्ट
ChatGPT is down ... pic.twitter.com/t5lmSuB8bj
— AshutoshShrivastava (@ai_for_success) June 4, 2024