Page Loader
ChatGPT जैसे AI चैटबॉट्स का उपयोग कर बनाई गईं न्यूज वेबसाइट्स, फैला रही फेक न्यूज- रिपोर्ट
इस तरह की वेबसाइटों के जरिए फेक न्यूज फैलता है

ChatGPT जैसे AI चैटबॉट्स का उपयोग कर बनाई गईं न्यूज वेबसाइट्स, फैला रही फेक न्यूज- रिपोर्ट

May 01, 2023
01:34 pm

क्या है खबर?

ChatGPT जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा संचालित चैटबॉट्स का उपयोग करके दुनियाभर में दर्जनों न्यूज वेबसाइट्स बनाई गई हैं। समाचार-रेटिंग ग्रुप न्यूजगार्ड के अनुसार, AI चैटबॉट्स की मदद से बनाई गईं 49 न्यूज वेबसाइट्स को ऑनलाइन पाया गया है। ब्रेकिंग न्यूज साइट्स के रूप में बनाई गई कुछ वेबसाइट्स का नाम न्यूज लाइव 79 और डेली बिजनेस पोस्ट रखा गया है। कुछ अन्य वेबसाइट लाइफस्टाइल टिप्स, सेलिब्रिटी न्यूज या स्पॉन्सर्ड कंटेंट पब्लिश करती हैं।

फेक न्यूज

इन वेबसाइट्स से फैलती हैं फेक न्यूज

न्यूजगार्ड की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस तरह की वेबसाइट्स के जरिए फेक न्यूज फैलती हैं। अप्रैल में सेलिब्रिटीज डेथ नामक वेबसाइट ने एक आर्टिकल पब्लिश किया गया, जिसकी हैडलाइन 'बाइडेन डेड' था, जबकि उसी सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति सभा को संबोधित कर रहे थे। T न्यूज नेटवर्क नामक वेबसाइट ने एक यूट्यूब वीडियो के आधार पर रूस-यूक्रेन युद्ध में हजारों सैनिकों की मौत के बारे में एक स्टोरी पब्लिश की थी, जो सत्यापित नहीं थी।

धोखाधड़ी

AI तकनीक धोखाधड़ी को दे रही बढ़ावा

AI चैटबॉट्स द्वारा बनाए गई न्यूज वेबसाइट्स से जुड़ी न्यूजगार्ड की रिपोर्ट यह सवाल उठा रही है कि कैसे तकनीक धोखाधड़ी करने की तकनीकों को और बढ़ावा दे रही है। आधी से अधिक साइट्स प्रोग्रामेटिक विज्ञापन चलाकर पैसा कमाती हैं और वह विज्ञापनों के लिए प्लेस एल्गोरिदम का उपयोग करती हैं। इस तरह की साइट्स पूरी दुनिया में फैली हुई हैं और ये अंग्रेजी, पुर्तगाली और थाई समेत कई भाषाओं में न्यूज पब्लिश करती हैं।