
ChatGPT के 4o मॉडल का व्यवहार हुआ चिड़चिड़ा, CEO सैम ऑल्टमैन ने भी स्वीकार की समस्या
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT यूजर्स ने उसके जवाब देने के तरीके में कुछ कमियां महसूस की हैं।
यूजर्स का कहना है कि नए 4o मॉडल का व्यवहार बहुत चिड़चिड़ा और परेशान करने वाला हो गया है। OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने भी इस समस्या को स्वीकार किया है।
उन्होंने कहा कि कंपनी इस हफ्ते कुछ अपडेट्स जारी कर रही है, ताकि ChatGPT के व्यक्तित्व को बेहतर और संतुलित बनाया जा सके।
वादा
ऑल्टमैन ने सुधार का किया वादा
ऑल्टमैन ने कहा कि हाल के अपडेट्स में कुछ अच्छी बातें भी आई हैं, लेकिन चैटबॉट का व्यक्तित्व जरूरत से ज्यादा चिड़चिड़ा बन गया है।
उन्होंने कहा कि कंपनी सुधार पर काम कर रही है और भविष्य में यूजर्स को व्यक्तित्व चुनने के कई विकल्प दिए जाएंगे।
ऑल्टमैन ने यह भी बताया कि समय आने पर कंपनी यह साझा करेगी कि AI मॉडल के व्यक्तित्व में क्या बदलाव किए और इससे उन्हें क्या सीख मिली।
अनुभव
GPT-4o की खूबियां और यूजर्स के अनुभव
OpenAI ने मई 2024 में GPT-4o मॉडल लॉन्च किया था। इसे GPT-4 टर्बो से करीब 2 गुना तेज, आधे खर्च में और ज्यादा दर सीमा वाला बताया गया था।
यह टेक्स्ट, ऑडियो और इमेज को संभाल सकता है। कुछ यूजर्स ने इसके चिड़चिड़े व्यवहार की शिकायत की है, वहीं कुछ ने इसकी खूबियों की तारीफ भी की है।
GPT-4o की मल्टीमॉडल क्षमता बातचीत को और स्वाभाविक और आसान बनाती है।