Page Loader
नौकरी की तलाश कर रहा युवक हुआ ठगी का शिकार, गंवाए 6.4 लाख रुपये 
किसी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें (तस्वीर: अनस्प्लैश)

नौकरी की तलाश कर रहा युवक हुआ ठगी का शिकार, गंवाए 6.4 लाख रुपये 

Oct 23, 2023
11:25 am

क्या है खबर?

चंडीगढ़ से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने नौकरी की तलाश में लगे एक युवक से लाखों रुपये की ठगी की है। रिपोर्ट के मुताबिक, नवीन गुप्ता नामक पीड़ित ने विभिन्न जॉब-सर्च वेबसाइटों पर अपना बायोडाटा अपलोड किया था। 22 जून को पीड़ित के पास एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल पर व्यक्ति ने बताया कि वह एक राष्ट्रीय मीडिया समूह से है और उसके पास नौकरी के बारे में जानकारी है।

ठगी

ऐसे हुई ठगी? 

कॉल करने वाले व्यक्ति ने पीड़ित से कहा कि वह उसका इंटरव्यू करवा सकता है, लेकिन उसके लिए उसे 6,500 रुपये शुल्क देना होगा। पीड़ित ने अनजान व्यक्ति के बात पर भरोसा करते हुए इंटरव्यू के लिए भुगतान कर दिया। इंटरव्यू होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट और IT ट्रेनिंग के बहाने उसे 6.4 लाख रुपये भुगतान करने के लिए कहा गया। पीड़ित ने भुगतान किया और उसके बाद उसे नियुक्ति पत्र मिल गया, लेकिन वह नकली निकला।

बचाव

नौकर के नाम पर हो रही ठगी से कैसे बचें?

ऐसी ठगी से बचने के लिए किसी विश्वसनीय जॉब पोर्टल से नौकरी की तलाश करें। किसी अनजान व्यक्ति माध्यम से नौकरी के लिए आवेदन करने का अवसर मिलता है तो उस व्यक्ति के बारे में पड़ताल करें। किसी भी कंपनी के लिए आवेदन करने से पहले वैकेंसी और संबंधित कंपनी के बारे में जांच करें। अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें और अपनी जानकारी साझा ना करें। ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।