ऐपल डिवाइसों में सामने आया खतरा, सुरक्षा के लिए जल्दी अपडेट करें सॉफ्टवेयर
केंद्र की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) की सुरक्षा सलाहकार ने हाल ही में सैमसंग स्मार्टफोन में एक सुरक्षा जोखिम को लेकर अलर्ट जारी किया था। CERT-In ने अब ऐपल के डिवाइसों में भी एक सुरक्षा जोखिम का पता लगाया है, जिससे साइबर हमले का खतरा है। इस सुरक्षा जोखिम का फायदा उठाकर साइबर जालसाज ऐपल डिवाइस से डाटा चोरी कर सकते हैं। साइबर सुरक्षा एजेंसी ने यूजर्स को तुरंत सॉफ्टवेयर वर्जन अपडेट करने की सलाह दी है।
इनमें मौजूद है सुरक्षा दोष
CERT-In के अनुसार, सुरक्षा जोखिम ऐपल के आईफोन और सफारी वेब ब्राउजर समेत कुछ अन्य उत्पादों में है। इससे ब्राउजर पर खोला गया कोई संवेदनशील वेबसाइट डिवाइस के डाटा को चोरी कर सकता है। ऐपल के iOS, मैकOS, आईपैडOS, टीवीOS और वॉचOS में भी खामियां पाई गई है, जिसके जरिए साइबर हमलावर यूजर्स को निशाना बना सकते हैं। यूजर्स अपने ऐपल डिवाइस को तुरंत अपडेट कर ऐसे हमले से बच सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन पर साइबर हमले का खतरा
सैमसंग के नए और पुराने गैलेक्सी स्मार्टफोन में मौजूद सुरक्षा जोखिम को लेकर CERT-In ने यूजर्स को अलर्ट किया है। इस सुरक्षा जोखिम से सबसे अधिक खतरा उन गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स को है, जिनका डिवाइस एंड्रॉयड 11, 12, 13 और 14 वर्जन पर चलता है। ऐसे खतरे से बचने के लिए गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स को सलाह दी गई है कि वह अपने डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) और फर्मवेयर को तुरंत ही अपडेट करें।