Page Loader
एयरलाइन टिकट बुक करते समय रहें सावधान, हो सकते हैं साइबर ठगी का शिकार 
किसी विश्वसनीय प्लेटफॉर्म से ही यात्रा के लिए टिकट बुक करें (तस्वीर: अनस्प्लैश)

एयरलाइन टिकट बुक करते समय रहें सावधान, हो सकते हैं साइबर ठगी का शिकार 

Nov 14, 2023
03:28 pm

क्या है खबर?

देश में बढ़ रहे साइबर अपराध के मामलों के बीच इंटरपोल ने एक एयरलाइन टिकट घोटाले को लेकर लोगों को अलर्ट किया है। ऐसे अपराध को अंजाम देने के लिए साइबर अपराधी चुराए गए क्रेडिट कार्ड के विवरण का उपयोग एयरलाइन टिकट खरीदने और उन्हें बेचने के लिए करते हैं। इससे टिकट खरीदने वाले व्यक्ति के फंसने की आशंका होती है, क्योंकि मूल क्रेडिट कार्ड का मालिक मामले को समझे बिना धोखाधड़ी को लेकर उसके खिलाफ शिकायत कर सकता है।

ठगी

इस तरह ठगी कर रहें जालसाज

इस तरह के ठगी को अंजाम देने के लिए जालसाज किसी विश्वसनीय दिखने वाले वेबसाइट के समान एक नकली एयरलाइन टिकट बुकिंग वेबसाइट बनाते हैं। जब कोई यात्री टिकट बुक करने का प्रयास करता है, तब जालसाज चोरी किए हुए या हैक करके जुटाए गए क्रेडिट कार्ड के विवरण का उपयोग कर टिकट खरीदते हैं। इस दौरान यात्री को यात्रा के लिए टिकट तो मिल जाता है, लेकिन साइबर अपराध के मामले में उसके फंसने की आशंका भी होती है।

बचाव

ऐसे ठगी से कैसे बचें?

ऐसी ठगी से बचने के लिए हमेशा किसी विश्वसनीय प्लेटफॉर्म से ही यात्रा के लिए टिकट बुक करें। अपने क्रेडिट कार्ड या किसी अन्य वित्तीय जानकारी को किसी भी व्यक्ति के साथ साझा ना करें और समय-समय पर अपने इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट का पासवर्ड भी बदलते रहें। किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें और अनजान लिंक पर क्लिक न करें। ठगी की आशंका होने पर अपने बैंक और साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।