कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल को मिलेगा अपडेट, नए मैप के साथ आया फ्लाइंग जेट कॉम्बैट मोड
कॉल ऑफ ड्यूटी (COD) मोबाइल गेम को जल्द नया अपडेट मिलने जा रहा है, जिसके बाद इसमें ढेरों बदलाव होंगे। अपडेट के बाद गेम में नया बैटल पास, फवेला मल्टीप्लेयर मैप, एक नया हथियार और दूसरे नए एलिमेंट्स देखने को मिलेंगे। 29 जून को लॉन्च होने जा रहे इस अपडेट का नाम 'सीजन 6: टू द स्काईज' रखा गया है। अपडेट्स से पहले ही इसके साथ होने वाले बदलावों की जानकारी सामने आ गई है।
सीजन 6 अपडेट के साथ नया बैटल पास
नए कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल सीजन 6 अपडेट के साथ नए बैटल पास को गेम में शामिल किया जाएगा। यह बैटल पास नए ऑपरेटर्स, एक नया फंक्शनल वेपन, वेपन ब्लूप्रिंट्स, कॉलिंग कार्ड्स, चार्म्स, COD पॉइंट्स और दूसरे फ्री या प्रीमियम आइटम्स लेकर आएगा। गेम में अब एक प्रिसीजन SMG KSP 45 भी टियर 21 पर मिलेगी। इस सीजन में कई कैमो और टियर 50 पर स्काई सेंट्री कॉलिंग कार्ड भी दिया जाएगा।
टू द स्काईज स्ट्रीम में उपलब्ध कंटेंट पाने का मौका
अपडेट के बाद नया बैटल पास खरीदने वालों के पास टू द स्काईज स्ट्रीम में उपलब्ध ढेर सारा कंटेंट पाने का मौका होगा। इनमें रेथ- डिसरप्टर, राइज- स्कार पायलट, सोफिया- शैडो और टैक्टिकल रोबोट ईथन- फ्लाइंग शार्क्स शामिल हैं। बाकी प्रीमियम बैटल पास रिवॉर्ड्स की बात करें तो इनमें मैन-ओ-वार, चिकॉम, JAK-12, लॉक्टस और नई KSP 45 के वेपन ब्लूप्रिंट्स शामिल हैं। हालांकि, बैटल पास खरीदने वालों को ही इसका फायदा मिलेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
कॉल ऑफ ड्यूटी दुनिया के सबसे लोकप्रिय गेम्स में से एक है। इस गेम को 10 करोड़ से ज्यादा बार खेला गया है, जो आंकड़ा जर्मनी, फ्रांस और यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों की आबादी से भी ज्यादा है।
अपडेट में मिलेगा नया फवेला मैप
लेटेस्ट अपडेट के साथ गेम में नया फवेला मैप आ रहा है, जो कॉल ऑफ ड्यूटी: घोस्ट्स के क्लासिक मैप पर आधारित है। यह मैप रियो डि जिनेरियो के स्लम्स में सेट किया गया है और इसमें मल्टी-टियर इनवायरमेंट मिलेगा। गेम क्रिएटर्स का कहना है कि नए मीडियम-साइज्ड मैप के साथ रैपिड-फायर और टैक्टाइल इंगेजमेंट्स का संतुलन देखने को मिलेगा। गलियों और उनके आसपास बने क्वॉर्टर्स में छुपने के अलावा स्नाइपर्स मैप लेयर्स का फायदा उठाते हुए गेमिंग कर पाएंगे।
COD मोबाइल में नया एरियल कॉम्बैट मोड
प्लेयर्स को बैटल रॉयल गेम में जैकाल का पायलट बनने का मौका मिलेगा। हवा में उड़ते हुए फाइट करने के लिए उन्हें लैंडिंग स्ट्रिप्स के करीब बने जैकाल्स को लोकेट करना होगा। इन जेट्स में मिसाइल्स, डिकॉय और गैटलिंग गन जैसे हथियार दिए गए हैं। उड़ान के दौरान हुड में दूसरे जेट्स दिखेंगे और पता चलेगा कि उन्हें दोस्त उड़ा रहा है, वे अनमैनेज्ड हैं या फिर दुश्मन उड़ा रहा है। जैकाल राइड के दौरान कई रिवॉर्ड्स भी मिलेंगे।
नए सीजनल चैलेंज और हथियार
नया सीजनल चैलेंज पूरा करने के लिए प्लेयर्स को 30,000 बैटल XP इकट्ठा करने होंगे। ऐसा करने के बाद उन्हें रिवॉर्ड्स के तौर पर नया फंक्शनल वेपन L-CAR 9, नए वेपन ब्लूप्रिंट्स और ऑपरेटर स्किन्स मिलेंगी। प्लेयर्स को SP-R 208- टॉप टर्टल अनलॉक करने का मौका मिलेगा। KRM-262, M13, KSP 45 और LK24 जैसे हथियारों के वेपन ब्लूप्रिंट्स भी अपडेट के बाद इकट्ठा किए जा सकेंगे। ये हथियार एरियल कॉम्बैट्स में भी काम आएंगे।