BSNL के इन सस्ते प्लांस में लंबी वैलिडिटी के साथ पाएं कॉल, डाटा और अन्य लाभ
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने यूजर्स के लिए लंबी वैलिडिटी वाले कई सस्ते रिचार्ज प्लांस पेश करती है। BSNL के 140 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और 2GB दैनिक डाटा का लाभ 30 दिनों के लिए मिलता है। 187 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में कंपनी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ यूजर्स को 2GB दैनिक डाटा, 100 दैनिक SMS और अनलिमिटेड कॉल का लाभ डाटा देती है।
BSNL के अन्य किफायती प्लांस
228 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 30 दिनों के लिए 100 दैनिक SMS, अनलिमिटेड कॉल और 2GB दैनिक डाटा का लाभ मिलता है। कंपनी 299 रुपये वाले प्लान में अपने ग्राहकों को 2GB दैनिक डाटा, 100 दैनिक SMS और अनलिमिटेड कॉल का लाभ पूरे 30 दिनों के लिए देती है। BSNL के 347 रुपये वाले प्लान में 54 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल, 2GB दैनिक डाटा और 100 दैनिक SMS की सुविधा मिलती है।
लंबी वैलिडिटी वाले प्लांस
411 रुपये के रिचार्ज प्लान में 90 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल और 2GB दैनिक डाटा का लाभ मिलता है। 599 रुपये के प्लान में कंपनी 3GB दैनिक डाटा, 100 दैनिक SMS और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा 84 दिनों के लिए उपलब्ध कराती है। BSNL यूजर्स के लिए 788 रुपये का भी एक रिचार्ज प्लान भी पेश करती है। इस प्लान में 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB दैनिक डाटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 दैनिक SMS लाभ मिलता है।