LOADING...
बिना भुगतान किए बुक करें ट्रेन टिकट, PNR जनरेट होने पर कटेंगे पैसे
बिना पैसा दिए ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं

बिना भुगतान किए बुक करें ट्रेन टिकट, PNR जनरेट होने पर कटेंगे पैसे

Feb 17, 2024
05:41 pm

क्या है खबर?

भारतीय रेलवे यात्रियों को तुरंत पैसे चुकाए बिना भी टिकटों को बुक करने की सुविधा देती है। यह विकल्प केवल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) के आई-पे पेमेंट गेटवे में सक्षम है और इसे 'ऑटो पे' कहा जाता है। इसमें यूजर्स के पैसे तभी कटेंगे, जब सिस्टम टिकट का PNR जनरेट कर देगा। आई-पे पेमेंट गेटवे का ऑटो पे फीचर एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI), क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के साथ भी काम करता है।

फायदा

आई-पे ऑटो पे से किसे फायदा होगा?

वेटिंग में टिकट बुक करने वालों के लिए ऑटो पे फीचर बेहद उपयोगी है। अगर पैसा कट जाने के बाद टिकट नहीं बुक होता है तो रिफंड मिलेगा। चार्ट बनने के बाद भी अगर तत्काल वेटिंग लिस्ट में टिकट रहता है तो कैंसिलेशन चार्ज कटने के बाद बाकी पैसा व्यक्ति के अकाउंट में वापस आ जाएगा। इसका सबसे अधिक फायदा यह है कि टिकट कंफर्म नहीं होने की स्थिति में पैसा यूजर के अकाउंट में तत्काल वापस आ जाता है।

तरीका

ऑटो पे फीचर का कैसे उपयोग करें?

इस फीचर का उपयोग करने के लिए IRCTC वेबसाइट या ऐप पर जाएं और यात्रा विवरण दर्ज करें। इसके बाद अपने ट्रेन कोच का चयन करें और यात्री विवरण दर्ज करें। अब चुने हुए ट्रेन कोच के भुगतान के लिए आई-पे के विकल्प पर क्लिक करें। क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा और वहां भुगतान के लिए ऑटो पे चुनें। ऑटो पे के भीतर UPI, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में किसी एक पर क्लिक करें और विवरण दर्ज करें।