बोट फ्लैश प्लस स्मार्टवॉच 280mAh की बैटरी के साथ हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
क्या है खबर?
स्मार्टवॉच निर्माता कंपनी बोट ने भारतीय बाजार में पिछले महीने अपने बोट स्टॉर्म प्लस स्मार्टवॉच को लॉन्च किया था।
अब कंपनी ने एक और स्मार्टवॉच बोट फ्लैश प्लस को भी लॉन्च कर दिया है। बोट की यह नई स्मार्टवॉच 1,799 रुपये की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
आप डिवाइस को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन और ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
कंपनी ने इसे एक्टिव ब्लैक, इंडिगो ब्लू और एंटीक बेज कलर ऑप्शंस में पेश किया है।
फीचर्स
बोट फ्लैश प्लस के फीचर्स
बोट फ्लैश प्लस स्मार्टवॉच में HD रेजोल्यूशन और 550 निट्स पिक ब्राइटनेस के साथ 1.39 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
यूजर्स स्मार्टवॉच को विभिन्न वॉच फेस के साथ कस्टमाइज कर सकते हैं। विभिन्न कार्यों को नेविगेट करने और एक्सेस करने के लिए स्मार्टवॉच की दाईं ओर 2 फिजिकल बटन के साथ एक गोलाकार डायल मौजूद है।
स्मार्टवॉच में 280mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 5 दिनों तक चल सकती है।
अन्य फीचर्स
बोट फ्लैश प्लस के अन्य फीचर्स
बोट फ्लैश प्लस हृदय रेट मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन लेवल को ट्रैक करने के लिए एक SpO2 सेंसर से लैस है।
यह नींद के पैटर्न की निगरानी करने और महिलाओं के लिए मासिक धर्म चक्र ट्रैक करने में भी सक्षम है। डिवाइस हैंड्स-फ्री ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए एक इनबिल्ट स्पीकर और एक माइक से लैस है।
इसमें सिरी और गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट है। यह एक डायल पैड और 8 कॉन्टैक्ट को सेव करने की सुविधा देती है।