Page Loader
ब्लू ओरिजिन ने स्थगित किया न्यू ग्लेन रॉकेट का लॉन्च, अंतिम समय ने आई तकनीकी समस्या
ब्लू ओरिजन ने न्यू ग्लेन रॉकेट का लॉन्च किया स्थगित (तस्वीर: ब्लू ओरिजन)

ब्लू ओरिजिन ने स्थगित किया न्यू ग्लेन रॉकेट का लॉन्च, अंतिम समय ने आई तकनीकी समस्या

Jan 13, 2025
03:10 pm

क्या है खबर?

जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजन ने आज (13 जनवरी) होने वाले अपने न्यू ग्लेन रॉकेट के लॉन्च को टाल दिया है। रॉकेट को केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से लॉन्च किया जाना था, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। रॉकेट के उड़ान भरने से पहले कुछ मिनटों में ही यह फैसला लिया गया। इस मिशन को लेकर कंपनी को काफी उम्मीदें हैं, लेकिन अभी इसका लॉन्च रोकना पड़ा है।

वजह

तकनीकी समस्या के कारण लॉन्च स्थगित किया गया 

ब्लू ओरिजन के अनुसार, रॉकेट की सब-सिस्टम में खराबी पाई गईं, जिनका समाधान करने के लिए इंजीनियरों को अतिरिक्त समय चाहिए था। कंपनी ने कहा कि इसे ठीक करने में 24 घंटे से अधिक समय लग सकता है और इस वजह से लॉन्च की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने मिशन के महत्व को बनाए रखते हुए भविष्य में न्यू ग्लेन की क्षमताओं को प्रदर्शित करने की योजना बनाई है।

महत्व

मिशन का रणनीतिक महत्व और भविष्य की दिशा

यह मिशन ब्लू ओरिजन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम था, क्योंकि कंपनी स्पेस-X के साथ प्रतिस्पर्धा करने की योजना बना रही थी। न्यू ग्लेन रॉकेट का डिजाइन आंशिक रूप से रियूजेबल था, जो इसे स्पेस-X के फाल्कन 9 से बेहतर बनाता है। इसके अलावा, ब्लू ओरिजन का लक्ष्य नासा के साथ मिलकर मंगल मिशन और अमेजन के सैटेलाइट प्रोजेक्ट जैसे बड़े कदम उठाने का है। नई लॉन्च तिथि की घोषणा अभी नहीं हुई है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट