Page Loader
TRAI DND ऐप से ब्लॉक कर सकते हैं अनचाहे कॉल और मैसेज, जाने कैसे करें उपयोग
DND ऐप iOS और एंड्रॉयड दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है

TRAI DND ऐप से ब्लॉक कर सकते हैं अनचाहे कॉल और मैसेज, जाने कैसे करें उपयोग

Nov 25, 2023
02:47 pm

क्या है खबर?

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) भारत में संचार नियमों की देखरेख करता है। ग्राहकों को अनचाहे कॉल और टेक्स्ट मैसेज का सामना ना करना पड़े, इसके लिए TRAI ने 'डू नॉट डिस्टर्ब' (DND) नामक एक ऐप डेवलप की है। यह ऐप मोबाइल यूजर्स को अनचाहे कॉल और टेक्स्ट मैसेज को रिपोर्ट करने और ब्लॉक करने में मदद करती है। DND ऐप iOS और एंड्रॉयड दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आप आसानी से इसका उपयोग कर सकते हैं।

तरीका

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कैसे करें DND ऐप का उपयोग?

गूगल प्ले स्टोर से TRAI DND 3.0 ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें। इंस्टॉल हो जाने के बाद ऐप को ओपन करें और अपना फोन नंबर दर्ज कर OTP आने की प्रतीक्षा करें। OTP आने के बाद उसे दर्ज कर नंबर वेरिफिकेशन पूरा करें और साइन इन करें। साइन इन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका नंबर डू नॉट डिस्टर्ब (DND) सूची में जोड़ दिया जाएगा। अब आपके नंबर पर आने वाले अनचाहे कॉल और टेक्स्ट मैसेज ब्लॉक हो जाएंगे।

तरीका

आईफोन यूजर्स कैसे करें ऐप का उपयोग

आईफोन में ऐप का उपयोग करने के लिए ऐप स्टोर से TRAI DND डाउनलोड और इंस्टॉल करें। ऐप इंस्टॉल करने के बाद नंबर दर्ज कर वेरिफिकेशन पूरा करें और साइन इन करें। बता दें, कुछ आईफोन यूजर्स TRAI DND के साथ इन दिनों दिक्कत का सामना कर रहे हैं। यूजर्स ने कहा है कि अनचाहे कॉल और टेक्स्ट मैसेज ब्लॉक नहीं हो रहे। TRAI ने यूजर्स को आश्वासन दिया है कि इस समस्या को जल्द ठीक कर लिया जाएगा।