Page Loader
नासा के टेलिस्कोप से हुई बड़ी खोज, ब्लैक होल तैयार कर सकते हैं खुद का भोजन 
ब्लैक होल तैयार कर सकते हैं खुद का भोजन (तस्वीर: नासा)

नासा के टेलिस्कोप से हुई बड़ी खोज, ब्लैक होल तैयार कर सकते हैं खुद का भोजन 

Jan 28, 2025
08:05 pm

क्या है खबर?

अंतरिक्ष वैज्ञनिकों ने हाल ही में पता लगाया कि विशाल ब्लैक होल खुद के लिए भोजन तैयार कर सकते हैं। नासा की चंद्रा एक्स-रे वेधशाला और वेरी लार्ज टेलीस्कोप (VLT) के डाटा का उपयोग करते हुए, यह पाया गया कि ब्लैक होल अपनी दिशा में गैसों और धूल को खींचते हैं, जो फिर उनके लिए ऊर्जा का स्रोत बन जाती है। यह प्रक्रिया इस बात को साबित करती है कि ब्लैक होल खुद को पोषित कर सकते हैं।

प्रक्रिया

ब्लैक होल ऐसे करते खुद को पोषित

ब्लैक होल के आसपास की गैसें अत्यधिक गर्म होती हैं, लेकिन जैसे ही ये गैसें ब्लैक होल की ओर खींची जाती हैं, वे ठंडी हो जाती हैं। यह ठंडा होना एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, क्योंकि गैसें फिर ब्लैक होल की ओर प्रवाहित होती हैं और उसे बढ़ने में मदद करती हैं। चंद्रा एक्स-रे वेधशाला और VLT के आंकड़े इस प्रक्रिया को समझने में मदद करते हैं और यह दिखाते हैं कि ब्लैक होल लगातार खुद को पोषित कर रहे हैं।

खोज

नासा और खगोलविदों की महत्वपूर्ण खोज 

नासा और अन्य अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों की टीम ने ब्लैक होल और उनके आस-पास की गैसों के व्यवहार का अध्ययन किया। इससे पता चला कि ब्लैक होल स्वयं को पोषित करने के लिए गैसों और धूल को खींचते हैं और फिर उन्हें ठंडा कर लेते हैं। यह चंद्रा एक्स-रे वेधशाला और VLT के संयुक्त प्रयासों से संभव हुई, जिससे हमें यह समझने में मदद मिली कि ब्लैक होल अपने आसपास के वातावरण को प्रभावित करते हुए खुद लगातार प्राप्त करते हैं।