एयरटेल का रिचार्ज हुआ महंगा, कंपनी ने बंद किया 99 रुपये वाला प्लान
भारती एयरटेल ने महाराष्ट्र और केरल के 19 सर्किलों से अपने 99 रुपये के बेस रिचार्ज प्लान को हटा दिया है। अब इन क्षेत्रों में रहने वाले यूजर्स को अपने सिम को सक्रिय रखने के लिए कम से कम 155 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। केरल और महाराष्ट्र से पहले एयरटेल ने ओडिशा, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पूर्वोत्तर, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश-पश्चिम से भी 99 रुपये के बेस रिचार्ज प्लान को हटा दिया था।
155 रुपये के प्लान में क्या मिलता है?
एयरटेल के 99 रुपये के बेस रिचार्ज प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ 99 रुपये का टॉकटाइम, 2.5 पैसे प्रति सेकंड कॉल रेट और 200MB डाटा मिलता था। अब एयरटेल ने अपने बेस प्लान की कीमत में 57 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए 155 रुपये के बेस प्लान को पेश किया है। 155 रुपये के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS, 1GB डाटा, विंक म्यूजिक और हेलोट्यून्स का अतिरिक्त लाभ 24 दिनों की वैधता के साथ मिलता है।